जानिए कहां आसमान से आई मौत ? - Lightning in the garden district area
जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो(Two women died due to falling in Jashpur) गई. वहीं दो की हालत गंभीर है.
जशपुर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाएं बुरी तरह झुलस गई थीं. जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है चारों ही महिलाएं खेत में आकाशीय बिजली की चपेट में आई है. घटना जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र की(Two women died due to falling in Jashpur) है.
कहां की है घटना : घटना के संबंध में लोदाम चौकी प्रभारी ईश्वर वारले ने बताया (Incident in Lodam area of Jashpur) कि ''चौकी क्षेत्र के ग्राम पतराटोली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाएं शुक्रवार की शाम जख्मी हो गई थी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. चारों महिलाएं ग्राम टेकुल गई हुई थी और वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पतराटोली के विनय कुजूर के खेत से गुजर रही थी. तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में महिलाएं आ गई. बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई.जिससे उसका शरीर बुरी तरह से झुलस गया.''
अस्पताल में किया गया भर्ती : पुलिस के मुताबिक अन्ना भगत और सबीना कुजूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, वहीं सफिरा कुजूर, एम्बरसिया कुजूर बुरी तरह से घायल हो गई हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है, शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया (Death in Jashpur District Hospital) है.
ये भी पढ़ें -जशपुर में आकाशीय बिजली से झुलसे 3 लोगों की मौत, 4 घायल
पहले भी हुई है घटना :आपको बता दें कि बीते 30 मई को जशपुर जिले के बगीचा जनपद क्षेत्र में आकाशीय बिजली (Lightning in the garden district area) की चपेट में आने से लगभग दर्जन भर ग्रामीण बुरी तरह से झुलस कर घायल हुए थे. घटना उस समय हुई थी जब ग्राम सुलेसा के बुर्जुडीह गांव में साप्ताहिक बाजार लगा था. वहां आकाशीय बिजली गिर गई थी. घटना में करीबन 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस घटना में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हुई थी.