ETV Bharat / state

जशपुर: सौतेले बेटों ने की मां की हत्या, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप - जशपुर की क्राइम की खबरें

जशपुर में पंडरापाठ चौकी के गांव देवडांड़ में दो सौतेले बेटों ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी.

jashpur crime news
सौतेले बेटों ने चचेरे भाई के साथ मिलकर की मां की हत्या
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:54 PM IST

जशपुर: पुलिस की लापरवाही से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी मौत से पहले पंडरापाठ चौकी में जाकर अपने सौतेले बेटों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस से दोनों बेटों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. महिला की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंजाम यह हुआ कि दोनों सौतेले बेटों ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी के गांव देवडांड़ की है.

सौतेले बेटों ने चचेरे भाई के साथ मिलकर की मां की हत्या

इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. SDOP ने पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

महिला ने पुलिस के पास की थी शिकायत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका पोटी बाई ने अपने पति बुधन उरांव के साथ पंडरापाठ चौकी में जाकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. शिकायत में उसने बताया था कि सौतेले बेटे फूल लाल, कमल और भतीजा रजलाल हमेशा उसे जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे उसे जान का खतरा है. महिला ने ये आशंका जताई थी कि किसी भी दिन तीनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं.

शिकायत के बाद 15-20 दिन गुजर गए, लेकिन पुलिस ने महिला के दोनों सौतेले बेटों और भतीजे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और तीनों ने मिलकर महिला को जान स मार डाला.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

महिला की हत्या के बाद परिजन पुलिस से नाराज हैं. उनका कहना है कि पंडरापाठ चौकी में शिकायत करने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी. मामले की गंभीरता को देखने के बावजूद पुलिस ने बचाव में कोई कदम नहीं उठाया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है.

परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के बाद कोई पावती भी नहीं दी थी. महिला के पति ने पंडरापाठ पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है. एसडीओपी मनीष कुंवर का कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: पुलिस की लापरवाही से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी मौत से पहले पंडरापाठ चौकी में जाकर अपने सौतेले बेटों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस से दोनों बेटों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. महिला की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अंजाम यह हुआ कि दोनों सौतेले बेटों ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी के गांव देवडांड़ की है.

सौतेले बेटों ने चचेरे भाई के साथ मिलकर की मां की हत्या

इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. SDOP ने पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.

महिला ने पुलिस के पास की थी शिकायत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका पोटी बाई ने अपने पति बुधन उरांव के साथ पंडरापाठ चौकी में जाकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. शिकायत में उसने बताया था कि सौतेले बेटे फूल लाल, कमल और भतीजा रजलाल हमेशा उसे जान से मारने की धमकी देते हैं, जिससे उसे जान का खतरा है. महिला ने ये आशंका जताई थी कि किसी भी दिन तीनों मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं.

शिकायत के बाद 15-20 दिन गुजर गए, लेकिन पुलिस ने महिला के दोनों सौतेले बेटों और भतीजे के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. इसके बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और तीनों ने मिलकर महिला को जान स मार डाला.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

महिला की हत्या के बाद परिजन पुलिस से नाराज हैं. उनका कहना है कि पंडरापाठ चौकी में शिकायत करने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी. मामले की गंभीरता को देखने के बावजूद पुलिस ने बचाव में कोई कदम नहीं उठाया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है.

परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के बाद कोई पावती भी नहीं दी थी. महिला के पति ने पंडरापाठ पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है. एसडीओपी मनीष कुंवर का कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.