जशपुर: जिले में खेली जा रही युवा उत्सव हॉकी लीग प्रतियोगिता के दौरान दो टीमों के कोच आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से कुनकुरी टीम ने मैच खेलने से मना कर दिया. बाद में जशपुर को विजेता टीम घोषित किया गया.
बताया जा रहा है कि मामला प्रतियोगिता के अंतिम दिन का है जब जशपुर और कुनकरी के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था. मैच के दौरान गोल को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों टीमों के कोच आपस में भिड़ गए और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.
पढ़ें- जशपुर हॉकी लीग प्रतियोगिता में कुनकुरी और जशपुर बना विजेता
गोल को लेकर हुए विवाद में आयोजन समिति ने बीच-बचाव करते हुए झगड़े को शांत करवाया. समिति की ओर से मैच फिर से शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन मैच खेलने कुनकुरी टीम मैदान में नहीं आई, जिससे जशपुर को विनर टीम घोषित कर दिया गया.