ETV Bharat / state

हॉकी में 2 कोच के बीच हुआ विवाद, बिना मैच खेले ही जीत गई टीम - लीग प्रतियोगिता में कोचों की लड़ाई

हॉकी के मैच में दो टीमों के कोच की लड़ाई के चलते एक टीम के खेलने से मना करने पर जशपुर को विनर घोषित कर दिया गया.

Two coaches fight in Jashpur hockey match
हॉकी मैच में जशपुर की जीत
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:28 PM IST

जशपुर: जिले में खेली जा रही युवा उत्सव हॉकी लीग प्रतियोगिता के दौरान दो टीमों के कोच आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से कुनकुरी टीम ने मैच खेलने से मना कर दिया. बाद में जशपुर को विजेता टीम घोषित किया गया.

हॉकी में 2 कोच के बीच हुआ विवाद, बिना मैच खेले ही जीत गई टीम

बताया जा रहा है कि मामला प्रतियोगिता के अंतिम दिन का है जब जशपुर और कुनकरी के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था. मैच के दौरान गोल को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों टीमों के कोच आपस में भिड़ गए और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.

पढ़ें- जशपुर हॉकी लीग प्रतियोगिता में कुनकुरी और जशपुर बना विजेता

गोल को लेकर हुए विवाद में आयोजन समिति ने बीच-बचाव करते हुए झगड़े को शांत करवाया. समिति की ओर से मैच फिर से शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन मैच खेलने कुनकुरी टीम मैदान में नहीं आई, जिससे जशपुर को विनर टीम घोषित कर दिया गया.

जशपुर: जिले में खेली जा रही युवा उत्सव हॉकी लीग प्रतियोगिता के दौरान दो टीमों के कोच आपस में भिड़ गए, जिसकी वजह से कुनकुरी टीम ने मैच खेलने से मना कर दिया. बाद में जशपुर को विजेता टीम घोषित किया गया.

हॉकी में 2 कोच के बीच हुआ विवाद, बिना मैच खेले ही जीत गई टीम

बताया जा रहा है कि मामला प्रतियोगिता के अंतिम दिन का है जब जशपुर और कुनकरी के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था. मैच के दौरान गोल को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों टीमों के कोच आपस में भिड़ गए और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.

पढ़ें- जशपुर हॉकी लीग प्रतियोगिता में कुनकुरी और जशपुर बना विजेता

गोल को लेकर हुए विवाद में आयोजन समिति ने बीच-बचाव करते हुए झगड़े को शांत करवाया. समिति की ओर से मैच फिर से शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन मैच खेलने कुनकुरी टीम मैदान में नहीं आई, जिससे जशपुर को विनर टीम घोषित कर दिया गया.

Intro: जशपुर जिले में खेली जा रही जशपुर हाकी लीग प्रतियोगिता में खेल के दौरान दो टीमो के कोच खेल के दौरान मैदान में ही आपस में ही भीड़ गए जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो लीग प्रतियोगिता के अंतिम दिन का जब जशपुर ओर कुनकुरी के बीच फायनल मुकाबला चल रहा था,फिहलाल इस वीडियो के बारे में कोई भी कुछ कहने को तैयार नही है।

Body:दरअसल जिला प्रशासन द्वारा युवा उत्सव मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में जशपुर हॉकी लीग का योजना किया गया था, जो बीते 4 दिनों से चल रहा था, बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रतियोगिता के लास्ट दिन का है जब फ़ाईन मैच के दौरान जशपुर ओर कुनकुरी की टीम आमने सामने थी मैच के दौरान गोल को लेकर विवाद शुरू हुआ ओर विवाद इतना बढ़ गया गई दोनों टीमों के कोच आमने सामने भी भीड़ गए, ओर मैच को बीच में ही रोकना पड़ा,

Conclusion:बहरहाल गोल को लेकर हुवे इस विवाद में मैच बीच में ही रुक गया, ओर आयोजन समिति ने बीच बचाओ करते हुए झगड़े को शांत करवाया, आयोजन समित के द्वारा दुबारा मैच चालू करने का प्रयास किया गया लेकिन मैच खेलने कुनकुरी की टीम मैदान में नही आई ओर आंत जशपुर को विजय घोषित किया गया,
इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है आयोजन समिति की मजाक बन रहा है।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

नोट वायरल वीडियो
Last Updated : Dec 2, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.