ETV Bharat / state

जशपुर: 20 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार - जशपुर की खबरें

जशपुर की तपकरा पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे अवैध गांजा को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मामले का एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, पुलिस जिसकी तलाश में जुटी हुई है.

smuggler arrested in jashpur
अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:34 PM IST

जशपुर : जिले के तपकरा थाना पुलिस को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. तपकरा के रास्ते होते हुए ओडिशा से उत्तरप्रदेश की तरफ गांजा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं. वहीं एक गांजा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया है. जब्त किए गए 20 किलो गांजा की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार में तीन संदिग्ध तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. सूचना पर तपकरा पुलिस ने एसपी बालाजी राव के निर्देश पर फरसाबहार-लवाकेरा मार्ग के तिराहे में बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई. कुछ देर में ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की कार, जो यूपी की थी वह आती दिखाई दी.

jashpur crime news
गांजा तस्कर

नाकाबंदी में तैनात पुलिस के जवानों ने कार चालक को जांच के लिए रूकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा कर मौके से वाहन सहित फरार होने की कोशिश की. नाकाबंदी कर रहे थाना प्रभारी बीएन शर्मा और उनकी टीम ने गाड़ी को रोक लिया. वाहन के रूकते ही वाहन चालक कार से कूद कर मौके से फरार हो गया. गाड़ी के पीछे बैठे हुए दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कार की तलाशी लिए जाने पर कार की डिक्की और पिछले सीट के बीच के हिस्से को मोडिफाइ करके गांजा के पैकेट छुपाए गए थे.

jashpur crime news
गांजा तस्कर

पढ़ें- कोंडागांव: ओडिशा से पंजाब ले कर जा रहे थे 24 किलो गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी बीएन शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए गांजा का तोल कराने पर यह 20 किलो पाया गया. उन्होनें बताया कि आरोपियों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछाना के रहने वाले सुरेन्द्र जायसवाल और मुन्नापाल के रूप में की गई है. फरार आरोपी का नाम गंगाराम बताया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

जशपुर : जिले के तपकरा थाना पुलिस को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. तपकरा के रास्ते होते हुए ओडिशा से उत्तरप्रदेश की तरफ गांजा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं. वहीं एक गांजा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया है. जब्त किए गए 20 किलो गांजा की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार में तीन संदिग्ध तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. सूचना पर तपकरा पुलिस ने एसपी बालाजी राव के निर्देश पर फरसाबहार-लवाकेरा मार्ग के तिराहे में बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई. कुछ देर में ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की कार, जो यूपी की थी वह आती दिखाई दी.

jashpur crime news
गांजा तस्कर

नाकाबंदी में तैनात पुलिस के जवानों ने कार चालक को जांच के लिए रूकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा कर मौके से वाहन सहित फरार होने की कोशिश की. नाकाबंदी कर रहे थाना प्रभारी बीएन शर्मा और उनकी टीम ने गाड़ी को रोक लिया. वाहन के रूकते ही वाहन चालक कार से कूद कर मौके से फरार हो गया. गाड़ी के पीछे बैठे हुए दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कार की तलाशी लिए जाने पर कार की डिक्की और पिछले सीट के बीच के हिस्से को मोडिफाइ करके गांजा के पैकेट छुपाए गए थे.

jashpur crime news
गांजा तस्कर

पढ़ें- कोंडागांव: ओडिशा से पंजाब ले कर जा रहे थे 24 किलो गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी बीएन शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए गांजा का तोल कराने पर यह 20 किलो पाया गया. उन्होनें बताया कि आरोपियों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछाना के रहने वाले सुरेन्द्र जायसवाल और मुन्नापाल के रूप में की गई है. फरार आरोपी का नाम गंगाराम बताया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.