जशपुर : जिले के तपकरा थाना पुलिस को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. तपकरा के रास्ते होते हुए ओडिशा से उत्तरप्रदेश की तरफ गांजा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं. वहीं एक गांजा तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया है. जब्त किए गए 20 किलो गांजा की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.
तपकरा थाना प्रभारी बंश नारायण शर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक कार में तीन संदिग्ध तस्कर ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं. सूचना पर तपकरा पुलिस ने एसपी बालाजी राव के निर्देश पर फरसाबहार-लवाकेरा मार्ग के तिराहे में बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की गई. कुछ देर में ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग की कार, जो यूपी की थी वह आती दिखाई दी.
नाकाबंदी में तैनात पुलिस के जवानों ने कार चालक को जांच के लिए रूकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा कर मौके से वाहन सहित फरार होने की कोशिश की. नाकाबंदी कर रहे थाना प्रभारी बीएन शर्मा और उनकी टीम ने गाड़ी को रोक लिया. वाहन के रूकते ही वाहन चालक कार से कूद कर मौके से फरार हो गया. गाड़ी के पीछे बैठे हुए दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कार की तलाशी लिए जाने पर कार की डिक्की और पिछले सीट के बीच के हिस्से को मोडिफाइ करके गांजा के पैकेट छुपाए गए थे.
पढ़ें- कोंडागांव: ओडिशा से पंजाब ले कर जा रहे थे 24 किलो गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी बीएन शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए गांजा का तोल कराने पर यह 20 किलो पाया गया. उन्होनें बताया कि आरोपियों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछाना के रहने वाले सुरेन्द्र जायसवाल और मुन्नापाल के रूप में की गई है. फरार आरोपी का नाम गंगाराम बताया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.