ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार - chhattisgarh news

ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अब भी फरार हैं.

चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:11 PM IST

जशपुर: बीते 25 नवम्बर को शहर के एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर जेवरातों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गैस कटर और कुछ जेवरात जब्त किए हैं.

चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बीते 25 नवंबर को शहर के बालाजी कॉम्प्लेक्स में स्थित तिरुपति ज्वेलर्स की दीवार में सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. मामले का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि पुलिस लगातार चोरों की पतासाजी कर रही थी, इस बीच पता चला कि पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित राजमहल इलाके के कुछ लोग झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सिमडेगा जिले के कोंडरा इलाके में आकर मजदूर और राजमिस्त्री का काम करते हैं. साथ ही इस तरह की वारदातो को भी अंजाम देते हैं.

आरोपी के पास से चोरी के जब्त सामान
आरोपी के पास से चोरी के जब्त सामान

2 आरोपी फरार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस की टीम बना कर राजमहल भेजा गया था. इस दौरान पुलिस को दुकान से चोरी हुए मोबाइल के लोकेशन का पता चला. इसी आधार पर मामले में संलिप्त 2 आरोपी कमरूजमा ऊर्फ मिथुन और हसनटोला निवासी मुहइद्दीन ऊर्फ मुहैय्या को झारखंड के राजमहल के मुर्गीटोला से गिरफ्तार किया है.

योजना बनाकर चार आरोपियों ने की थी ज्चेलरी शॉप में चोरी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घटना में दो और आरोपी कबीर शेख व सनाउल शेख उर्फ सेनु भी शामिल हैं. यह चारों शातिर अपराधी झारखंड के सिमडेगा जिले के कोण्डरा में शासन की योजनांतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बनाने का काम किया करते थे. चारों ने योजना बना कर जशपुर के ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया था.

जशपुर: बीते 25 नवम्बर को शहर के एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर जेवरातों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजारों के साथ गैस कटर और कुछ जेवरात जब्त किए हैं.

चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बीते 25 नवंबर को शहर के बालाजी कॉम्प्लेक्स में स्थित तिरुपति ज्वेलर्स की दीवार में सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था. मामले का खुलासा करते हुए जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि पुलिस लगातार चोरों की पतासाजी कर रही थी, इस बीच पता चला कि पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित राजमहल इलाके के कुछ लोग झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित सिमडेगा जिले के कोंडरा इलाके में आकर मजदूर और राजमिस्त्री का काम करते हैं. साथ ही इस तरह की वारदातो को भी अंजाम देते हैं.

आरोपी के पास से चोरी के जब्त सामान
आरोपी के पास से चोरी के जब्त सामान

2 आरोपी फरार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की छानबीन के लिए पुलिस की टीम बना कर राजमहल भेजा गया था. इस दौरान पुलिस को दुकान से चोरी हुए मोबाइल के लोकेशन का पता चला. इसी आधार पर मामले में संलिप्त 2 आरोपी कमरूजमा ऊर्फ मिथुन और हसनटोला निवासी मुहइद्दीन ऊर्फ मुहैय्या को झारखंड के राजमहल के मुर्गीटोला से गिरफ्तार किया है.

योजना बनाकर चार आरोपियों ने की थी ज्चेलरी शॉप में चोरी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घटना में दो और आरोपी कबीर शेख व सनाउल शेख उर्फ सेनु भी शामिल हैं. यह चारों शातिर अपराधी झारखंड के सिमडेगा जिले के कोण्डरा में शासन की योजनांतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बनाने का काम किया करते थे. चारों ने योजना बना कर जशपुर के ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया था.

Last Updated : Feb 18, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.