जशपुर: सगाई की खुशियां मातम में तब बदल गई जब अपने बेटे की सगाई करने आए पिता की होटल के तीसरी मंजिल में लगे लिफ्ट चेम्बर में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सगाई की तैयारियां चल रही थी.
घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. परिजनों ने होटल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने CCTV कैमरे की हार्ड डिस्क को सील कर दिया है.
प्रयागराज से आये थे सभी
हादसा शहर के गम्हरिया रोड पर स्थित एक निजी होटल में हुआ है, जहां विवेकानंद कॉलोनी के रहने वाले विनय सिंह की बेटी की सगाई की रस्म अदा करने की तैयारी की जा रही थी. इसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लड़के वाले आए हुए थे, जो निजी होटल में ठहरे हुए थे. उसी होटल में सगाई समारोह की व्यवस्था की गई थी.
लिफ्ट चेम्बर में गिरने से दर्दनाक मौत
प्रयागराज के रहने वाले संतोष कुमार सिंह अपने बेटे की सगाई करने आए हुए थे, जो होटल के तीसरी मंजिल में स्थित कमरे से नीचे आने के लिए लिफ्ट का उपयोग करने के लिए विंडो के पास पहुंचे. जहां लिफ्ट के बटन दबाए जाने पर लिफ्ट का गेट खुल गया. इससे संतोष सिंह को लगा कि लिफ्ट उनके फ्लोर पर ही है. उन्होंने लिफ्ट के अंदर जाने के लिए जैसे ही पैर आगे बढ़ाया, वैसे ही लिफ्ट के चेम्बर में जा गिरे. जहां गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने होटल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप
नाराज परिजनों ने होटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए होटल संचालक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.
पढ़े:दुर्ग: सेप्टिक टैंक में मिली मासूम की लाश, बुधवार से था लापता
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं होटल के लिफ्ट सहित CCTV कैमरे की हार्ड डिस्क को सील कर दिया गया है.