ETV Bharat / state

जशपुर: मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने की शिकायत

ग्राम पंचायत बासेन के ग्रामीणों ने सरपंच पति, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़े की शिकायत की है. शिकायत के अनुसार तीनों ने मिलकर करीब 2 लाख का गबन किया है.

embezzlement of money through fake muster rolls
मनरेगा में फर्जी मस्टर रोल के जरिए फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:56 PM IST

जशपुर: जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासेन में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल भरकर लाखों की मजदूरी का भुगतान किया गया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.

मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत

ग्राम पंचायत बासेन के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बगीचा एसडीएम और जनपद सीईओ से मिलकर सरपंच पति, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें फर्जी मस्टर रोल की कॉपी भी दी है. इस मस्टर रोल में ग्राम पंचायत के निशक्त, नाबालिग बच्चों और शासकीय कर्मचारियों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल भरकर मजदूरी की राशि निकाले जाने की बात सामने आई है. बगीचा जनपद के सीईओ विनोद सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: 'पूंजीपतियों का साथ दे रही केंद्र सरकार, विशेष सत्र बुलाकर काला कृषि कानून वापस लें'

सरपंच का पति निलंबित आरक्षक

ग्रामीणों का आरोप है की सरपंच पति जो कि एक निलंबित पुलिस आरक्षक है. उसने ग्राम पंचायत के कामों में जमकर मनमानी की है. उस पर गांव में मनरेगा के कामों में रोक लगाने का भी आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन्होंने भी उसे चुनाव में समर्थन नहीं दिया. उनके काम भी नहीं होने दिए जा रहे हैं.

पढ़ें: भारत बंद का सूरजपुर जिले में दिखा मिलाजुला असर

2 लाख के गबन का आरोप

ग्रामीण ऑस्कर मिंज ने बताया कि ग्राम पंचायत में फर्जी मस्टर रोल भरकर 2 लाख का गबन किया गया है. जिसमें नाबालिक बच्चों, शासकीय कर्मचारियों के नाम तक से पैसे निकाल लिए गए हैं. यह कारनामा सरपंच के पति, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर किया है.

पढ़ें: बलरामपुर: दो साल के मासूम की डूबने से मौत

40 से 50 लोगों का फर्जी मास्टर रोल भरने का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच का पति पुलिस की शासकीय की नौकरी में है. वह ग्राम पंचायत में लोगों को काम करने नहीं देता है. सरपंच का पति कहता है कि तुम लोगों ने वोट नहीं दिया है इसलिए 5 साल तक तुम लोगों को रोजगार गारंटी का काम करने ही नहीं दूंगा. ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच का पति, सचिव और रोजगार सहायक मिलकर 40 से 50 लोगों के नाम का फर्जी मास्टर रोल भरकर पैसे का आहरण कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें भी पंचायत में काम करने दिया जाए.

जशपुर: जिले के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासेन में मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल भरकर लाखों की मजदूरी का भुगतान किया गया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है.

मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत

ग्राम पंचायत बासेन के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बगीचा एसडीएम और जनपद सीईओ से मिलकर सरपंच पति, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें फर्जी मस्टर रोल की कॉपी भी दी है. इस मस्टर रोल में ग्राम पंचायत के निशक्त, नाबालिग बच्चों और शासकीय कर्मचारियों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल भरकर मजदूरी की राशि निकाले जाने की बात सामने आई है. बगीचा जनपद के सीईओ विनोद सिंह का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: 'पूंजीपतियों का साथ दे रही केंद्र सरकार, विशेष सत्र बुलाकर काला कृषि कानून वापस लें'

सरपंच का पति निलंबित आरक्षक

ग्रामीणों का आरोप है की सरपंच पति जो कि एक निलंबित पुलिस आरक्षक है. उसने ग्राम पंचायत के कामों में जमकर मनमानी की है. उस पर गांव में मनरेगा के कामों में रोक लगाने का भी आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि जिन्होंने भी उसे चुनाव में समर्थन नहीं दिया. उनके काम भी नहीं होने दिए जा रहे हैं.

पढ़ें: भारत बंद का सूरजपुर जिले में दिखा मिलाजुला असर

2 लाख के गबन का आरोप

ग्रामीण ऑस्कर मिंज ने बताया कि ग्राम पंचायत में फर्जी मस्टर रोल भरकर 2 लाख का गबन किया गया है. जिसमें नाबालिक बच्चों, शासकीय कर्मचारियों के नाम तक से पैसे निकाल लिए गए हैं. यह कारनामा सरपंच के पति, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर किया है.

पढ़ें: बलरामपुर: दो साल के मासूम की डूबने से मौत

40 से 50 लोगों का फर्जी मास्टर रोल भरने का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच का पति पुलिस की शासकीय की नौकरी में है. वह ग्राम पंचायत में लोगों को काम करने नहीं देता है. सरपंच का पति कहता है कि तुम लोगों ने वोट नहीं दिया है इसलिए 5 साल तक तुम लोगों को रोजगार गारंटी का काम करने ही नहीं दूंगा. ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच का पति, सचिव और रोजगार सहायक मिलकर 40 से 50 लोगों के नाम का फर्जी मास्टर रोल भरकर पैसे का आहरण कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें भी पंचायत में काम करने दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.