जशपुर: बरसात के मौसम में बाढ़ से आपातकाल में निपटने के लिए नगर सेना के जवानों ने तालाब पर मॉकड्रिल कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया. इस दौरान जवानों ने अलग-अलग तरीकों से डूबते ग्रामीणों को बचाया.
तालाब में मॉकड्रिल के दौरान गोताखोरों ने तालाब में डूब रहे व्यक्तियों को अलग-अलग तरीके से बाहर निकालने का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नाव, मोटरबोट, लाइफ जैकेट, लाइफबॉय की व्यवस्था की गई है.
आपात स्थिति से निपटने की तैयारी
इस मौके पर एसपी शंकरलाल बघेल ने कहा कि बारिश के दौरान आपात स्थिति से निपटने को लेकर मॉकड्रिल किया गया, जिसमें बचाव राहत सामान की जांच की गई. वहीं नगर सेना की कमांडेंट योग्यता साहू ने बताया कि बचाओ कार्य के लिए दो बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ गार्ड समेत 10 गोताखोर भी मौजूद हैं.
पढ़ें: जशपुर : घर में सो रहे परिवार पर हाथी ने किया हमला, एक महिला घायल
पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद
बता दें कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, एडीएम आईएल ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरएन पाण्डेय, जिला सेनानी योग्यता साहू आदि मौजूद थे.