जशपुर: मानव तस्करी, पर्यटन और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने बीते शनिवार को टूर डे साइकिल यात्रा का आयोजन किया. इस आयोजन में कलेक्टर ने पूरे 100 किलोमीटर तक साइकिल चलायी और लोगों को जागरूक किया.
राजपुरी फॉल जाकर समाप्त हुई साइकिल यात्रा
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने आयोजन को लेकर कहा कि टूर-डे-जशपुर के आयोजन के अंतर्गत 100 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा तीन भाग में आयोजित की गई, ये प्रथम भाग में 15 कि.मी द्वितीय भाग में 50 कि.मी और तृतीय भाग में 100 कि.मी थी.
कॉलेजों के छात्रों ने लिया हिस्सा
इस साइकिल यात्रा में साइकिल टूर-डे-रायपुर के 50 साइकिल सवारों सहित जशपुर के नागरिक, रायपुर स्थित ट्रिपल आई.टी, हिदायतुल्ला विधि विश्वविद्यालय, आईआईटी भिलाई, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर सहित अन्य कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया.
रोजगार का अवसर बढ़ेगा
वहीं इस अवसर पर कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा की पर्यटन का विकास और पर्यावरण का संरक्षण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पर्यटन का विकास कर लोगों के लिए रोजगार का अवसर बढ़ाया जाएगा.
मानव तस्करी कर बाल अपराधों में अंकुश लगेगा
टूर द रायपुर से आये डॉ श्रीनिवासन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानव तस्करी और बाल अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने का हमारा ये प्रयास है, ताकि इस क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण के साथ पर्यटन में बढ़ावा हो. साथ ही मानव तस्करी और बाल अपराधों में अंकुश लगे.