जशपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन का शनिवार ओर रविवार को शहर सहित पूरे जिले में व्यापक असर देखने को मिला. शहर के मुख्य सड़कों के अलावा गली-मोहल्लों में भी सन्नाटा पसरा रहा. जरुरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान और बाजार बंद थे. वहीं पुलिस बल भी व्यवस्था को लेकर मुस्तेद रहा.
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 24 मार्च से लागू देशव्यापी तालाबंदी के तहत राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी, रविवार की सुबह सड़कें पूरी तरह से वीरान रहीं. लॉकडाउन के तीसरे चरण में शहर में प्रशासन ने सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बाजार खोले जाने की अनुमति दी है. जिससे की लोग अपनी जरूरत का समान ले सकें.
पढ़े: राजधानी में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, भूपेश सरकार ने जारी किया निर्देश
पुलिस बल रही मुस्तेद
शहर में जिला चिकित्सालय और दवा की दुकानों को छोड़कर, बाकी स्थानों पर सन्नाटा छाया रहा, वहीं लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की पेट्रोलिंग टीम शहर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल में गश्त लगाती रही.
लॉकडाउन का दिखा असर
कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, इसके अलावा एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषण की है, जिसका असर जशपुर में भी देखने को मिला. ETV भारत आप सभी से अपील करता है की लॉकडाउन के नियमों का पालन करे, साथ ही जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें.