ETV Bharat / state

GOOD NEWS: जशपुर में मिली तितलियों की तीन नई प्रजातियां

जशपुर में तितलियों पर कराए सर्वेक्षण में तीन नई प्रजाति की तितलियां पाई गई हैं.

तितलियों की तीन नई प्रजातियां
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 1:24 PM IST

जशपुर: जिला प्रशासन की ओर से तितलियों को लेकर हुए सर्वेक्षण में जशपुर जिले में तितलियों की प्रजातियों का पता चला है. इसमें 3 नई प्रजाति की तितलियां मिली हैं. इस सर्वेक्षण शोध पत्र का कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने विमोचन किया.

जशपुर में तितलियों पर कराया गया सर्वेक्षण

इन तीन नई तितलियों की प्रजाति में कामन ओनिक्स, इंडिगो फ्लैश और स्माल क्यूपिड के नाम शामिल हैं.

मनाया जा रहा है वाइल्ड लाइफ वीक
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्ड लाइफ वीक के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में तितलियों की 80 प्रजातियां मिली हैं, जिसमें तितलियों की ऐसी प्रजातियां मिली हैं, जो सेंट्रल इंडिया में नहीं पाई गई थी वो जशपुर में मिली हैं.

अंडमान निकोबार में मिलती हैं ये प्रजातियां
सर्वेक्षण एवं शोध पत्र के संबंध में विशेषज्ञ अनुपम सिसौदिया ने बताया कि जिले में अप्रैल-मई में जिला प्रशासन, वन विभाग और जशपुर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से तितलियों का सर्वे करवाया गया था, जिसमें तितली की कुल 77 प्रजातियां पाई गईं, जिसमें 3 नई प्रजातियां पाई गईं जो कुल 80 हो गई हैं. तीन ऐसी प्रजाति मिली हैं. ये अब तक देश के पश्चिमी घाट, हिमालय तराई क्षेत्र और अंडमान निकोबार जैसे इलाके में ही मिली थी.

पढ़ें- मुंगेली: एक ऐसा देवी मंदिर जहां 365 दिन जलती है अखंड ज्योति

प्रदेश के लिए गौरव की बात
जिले के लिए खुशी और गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ में अब तक मिली कुल तितलियों की प्रजातियों की आधी से अधिक संख्या जशपुर जिले में भी पाई गई हैं. सर्वेक्षण में कई तकनीकी वैज्ञानिक तथ्य भी उजागर हुए हैं.

जशपुर: जिला प्रशासन की ओर से तितलियों को लेकर हुए सर्वेक्षण में जशपुर जिले में तितलियों की प्रजातियों का पता चला है. इसमें 3 नई प्रजाति की तितलियां मिली हैं. इस सर्वेक्षण शोध पत्र का कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने विमोचन किया.

जशपुर में तितलियों पर कराया गया सर्वेक्षण

इन तीन नई तितलियों की प्रजाति में कामन ओनिक्स, इंडिगो फ्लैश और स्माल क्यूपिड के नाम शामिल हैं.

मनाया जा रहा है वाइल्ड लाइफ वीक
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्ड लाइफ वीक के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में तितलियों की 80 प्रजातियां मिली हैं, जिसमें तितलियों की ऐसी प्रजातियां मिली हैं, जो सेंट्रल इंडिया में नहीं पाई गई थी वो जशपुर में मिली हैं.

अंडमान निकोबार में मिलती हैं ये प्रजातियां
सर्वेक्षण एवं शोध पत्र के संबंध में विशेषज्ञ अनुपम सिसौदिया ने बताया कि जिले में अप्रैल-मई में जिला प्रशासन, वन विभाग और जशपुर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से तितलियों का सर्वे करवाया गया था, जिसमें तितली की कुल 77 प्रजातियां पाई गईं, जिसमें 3 नई प्रजातियां पाई गईं जो कुल 80 हो गई हैं. तीन ऐसी प्रजाति मिली हैं. ये अब तक देश के पश्चिमी घाट, हिमालय तराई क्षेत्र और अंडमान निकोबार जैसे इलाके में ही मिली थी.

पढ़ें- मुंगेली: एक ऐसा देवी मंदिर जहां 365 दिन जलती है अखंड ज्योति

प्रदेश के लिए गौरव की बात
जिले के लिए खुशी और गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ में अब तक मिली कुल तितलियों की प्रजातियों की आधी से अधिक संख्या जशपुर जिले में भी पाई गई हैं. सर्वेक्षण में कई तकनीकी वैज्ञानिक तथ्य भी उजागर हुए हैं.

Intro:
सर्वेक्षण में कामन ओनिक्स, इंडिगो फ्लैश तथा स्माल क्यूपिड,तीन नई प्रजाति की तितलियां पाई गई



जशपुर जिला प्रशासन द्वारा तितलियों को लेकर करवा आए गए सर्वेक्षण में जिले में 80 प्रजातियों की तितलियों का पता चला है, जिसमे 3 नई प्रजातियों की तितलियां मिली है, तितलियों पर कराए सर्वेक्षण शोध पत्र का कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने विमोचन किया।


Body:जिला प्रशासन द्वारा जिले में तितलियों पर सर्वेक्षण करवाया गया है सर्वेक्षण में जिले में तितलियों की गई नही प्रजातियां मिली है , जिसमे कामन ओनिक्स, इंडिगो फ्लैश तथा स्माल क्यूपिड,तीन नई प्रजाति की तितलियां मिली है,
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वाईल्ड लाइफ वीक के रूप में मान्यता जा रहा जिसमे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है, बीते कुछ महीनों में जशपुर जिले में पाय जाने वाली तितलियों का सर्वेक्षण किया जा रहा था, उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान 80 प्रजातियां तितलियां मिली है जिसमे 3 नई प्रजातियों की तितलियां पाई गई है जो सेंट्रल इंडिया में नही पाई गई थी वो यहाँ मिली है।

तितलियों को लेकर कराए गए सर्वेक्षण एवं शोध पत्र के संबंध में विशेषज्ञ अनुपम सिसौदिया ने बताया कि जिले में अप्रैल-मई माह में जिला प्रशासन, वन विभाग और जशपुर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से तितलियों का सर्व करवाया गया था, जिसमे तितली की कुल 77 प्रजातियों पाई गईं। जिसमें 3 नई प्रजातियां पाई गई जो कुल 80 हो गई हैं। जिसमे कामन ओनिक्स, इंडिगो फ्लैश तथा स्माल क्यूपिड तितलियों की तीन ऐसी प्रजाति मिली हैं जो अब तक देश के पश्चिमी घाट, हिमालय तराई क्षेत्र और अंडमान निकोबार जैसे इलाकों से ही मिली थी।

Conclusion:जिले के लिए खुशी और गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ में अब तक पाई गई कुल तितलियों की प्रजातियों की आधी से अधिक संख्या जशपुर जिले में भी पाई गई है। सर्वेक्षण से अन्य कई तकनीकी वैज्ञानिक तथ्य भी उजागर हुए हैं।

बाइट अनुपम सिंह सिसौदिया (विशेषज्ञ तितली)
बाइट निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (कलेक्टर जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.