जशपुर: पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिलाने वाले 3 साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों पर शहर में नाबालिगों के जरिए दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. पकड़े गए आरोपियों में 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है. पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग बालकों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में भेजा है.
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 2 दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात हुई थी. मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि बीते 15 और 16 मई की रात अज्ञात चोरों ने शहर के संगम चौक में स्थित एक डेली नीडस और एक स्टेशनरी दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की शिकायत पर पुलिस की टीम स्निफर डॉग के साथ मौके पर पहुंची थी. प्रारंभिक पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था.
पढ़ें: मर्यादा भूलीं माननीय! अफसरों को धमकाया, 'भाजपा कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना'
मामले की जांच में पुलिस की टीम चोरी की इन दोनों वारदातों को सुलझाने के लिए जांंच कर रही थी. इसी दौरान टीम को मिले एक CCTV कैमरे की फुटेज में चोरी के शिकार हुए दोनों दुकानों के आसपास तीन नाबालिग संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखे. इन नाबालिगों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
दरअसल चोरी की इन वारदातों की जांच की गई तो पता चला कि इस चोरी के केस में तीन आरोपी और हैं जो नाबालिगों का इस्तेमाल करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.