पत्थलगांव: लाखों की लागत से प्रेमनगर आमापारा नाले में बने स्टाप डैम में गेट नहीं लगने से किसान परेशान हैं. डैम में पानी नहीं रुकने से किसान सिंचाई का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
13 साल पहले बना स्टाप डैम अब भी अधूरा है. डैम के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी की लहर थी, लेकिन गेट नहीं लगने से डैम में पानी नहीं ठहर रहा है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है. मामले में एसडीओ आरपी कुटार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, जल्द ही डैम में गेट लगा दिया जाएगा.
पढ़े: छत्तीसगढ़: शहर-शहर पानी का कहर, गांवों में खिले किसानों के चेहरे, शहर में बना परेशानी का सबब
नहीं मिल रहा है योजना का लाभ
सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए सरकार नए-नए योजनाएं लागू कर रही है. अधिकारियों द्वारा योजनाओं का सही ढंग से क्रियांवयन नहीं करने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. शासन की विभिन्न योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सीमित है. ग्रामीणों का कहना है कि डैम में जल्द गेट लगने से किसान अच्छी खेती कर सकेंगे.