ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच नॉनवेज खाने को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या - जशपुर मे पिता की हत्या

लॉकडाउन के बीच पिता ने नॉनवेज खाने की जिद की. इस बात को लेकर हुए विवाद से गुस्साए बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Son beat father to death with his baton jashpur
तपेश्वर पैकरा का शव
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 6:16 PM IST

जशपुर :शराब के नशे में धुत होकर अपने घरवालों को परेशान करना उस वक्त एक पिता को महंगा पड़ गया. बेटे ने ही लाठी डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को हिरासत में लिया मामले की जांच में जुट गई है. वही्ं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बेटे ने की पिता की हत्या

दरअसल, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ की है, जहां बीते शाम तपेश्वर पैकरा शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और खाने में नॉनवेज की मांग की. लॉकडाउन के कारण घरवालों ने नॉनवेज खिलाने से मना कर दिया. इसपर तपेश्वर ने घर की छोटी बच्ची को मारना शुरू कर दिया. जिस पर घरवालों ने बीच-बचाव किया, इसी दौरान तपेश्वर के बेटे सुनील पैंकरा ने आवेश में आकर पास ही रखे बांस के डंडे से अपने पिता की पीट-पीट कर जान ले ली.

Son beat father to death with his baton jashpur
जांच के लिए पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पिता के हत्या के आरोप में बेटे सुनील पैकरा को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Son beat father to death with his baton jashpur
आरोपी बेटा

जशपुर :शराब के नशे में धुत होकर अपने घरवालों को परेशान करना उस वक्त एक पिता को महंगा पड़ गया. बेटे ने ही लाठी डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को हिरासत में लिया मामले की जांच में जुट गई है. वही्ं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बेटे ने की पिता की हत्या

दरअसल, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ की है, जहां बीते शाम तपेश्वर पैकरा शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और खाने में नॉनवेज की मांग की. लॉकडाउन के कारण घरवालों ने नॉनवेज खिलाने से मना कर दिया. इसपर तपेश्वर ने घर की छोटी बच्ची को मारना शुरू कर दिया. जिस पर घरवालों ने बीच-बचाव किया, इसी दौरान तपेश्वर के बेटे सुनील पैंकरा ने आवेश में आकर पास ही रखे बांस के डंडे से अपने पिता की पीट-पीट कर जान ले ली.

Son beat father to death with his baton jashpur
जांच के लिए पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पिता के हत्या के आरोप में बेटे सुनील पैकरा को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Son beat father to death with his baton jashpur
आरोपी बेटा
Last Updated : Apr 10, 2020, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.