जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली में तालाब के पास झाड़ियों में एक बच्ची के कंकाल(skeleton of girl found in the bushes) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से कंकाल की शिनाख्त की. बच्ची 1 साल पहले 24 जून 2020 को रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
केस पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महादेवटिकरा का है. जहां बीते वर्ष 24 जून को 4 साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने आस पड़ोस में काफी खोजबीन की थी, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में की. चूंकि 4 साल की मासूम के लापता होने की घटना थी. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को भी हुई. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा के तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी को खुद जांच कर पल-पल की अपडेट उन्हें देने को कहा था.
धमतरी में महिला ने मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या की
आईजी भी कई बार पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस भी बंधाया. जल्द ही बच्ची को खोज निकालने की बात कही थी, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी मासूम का कहीं पता नहीं चल पाया. पुलिस ने भी कई बार संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई.
परिवार ने कपड़ों से बच्ची को पहचाना
पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक मासूम का कंकाल ग्राम पतरापाली जुनापारा में तालाब के पास झाड़ियों में देखा गया है. पुलिस ने लापता परिजनों को बुलाया. परिजनों ने कपड़ों के आधार पर कंकाल की शिनाख्ती की. जिसमें पता चला कि यह कंकाल उनकी बेटी का है. फिलहाल, पत्थलगांव पुलिस ने इस पूरे मामले में शव के कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही गई है.
प्री प्लान्ड मर्डर: अवैध संबंध के शक में पति ने ही ली थी पत्नी की जान
पिता ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की
बहरहाल, पुलिस को 1 साल से लापता मासूम का कंकाल तो मिल गया, लेकिन तालाब में शव मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वही बच्चे के पिता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी मामले में हत्या की आशंका जताई है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.