ETV Bharat / state

जशपुर: सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानें होंगी बंद

कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की दुकानें और सब्जी मार्केट खोली जा रही है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानों को बंद किया जाएगा.

violation of social distance
सोशल डिस्टेंस की उड़ती धज्जियां
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 7:58 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों के दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें खोलने का समय भी प्रशासन ने निर्धारित कर दिया है. इस व्यवस्था के तहत शहर में लोगों को सब्जी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने तीन जगहों पर सब्जी मार्केट लगाने की अनुमति दी है. इस सब्जी मार्केट में शहरवासी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

इन सब्जी बाजारों में व्याप्त अव्यवस्था और जुट रही भारी भीड़ को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. शहर के दैनिक सब्जी बाजार में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं के साथ आस-पास के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में सब्जी उत्पादक यहां रोजाना सब्जी बेचने आते हैं. शहर के एनईएस काॅलेज के इस खेल मैदान में शहरवासी सब्जी लेने के लिए उमड़ते हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तो तैनात थे ही, साथ ही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी गश्त लगाती हुई नजर आई.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने पर दुकानों को किया जाएगा बंद

वहीं मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर का कहना है कि बाजार में दैनिक उपयोग की चीजों की कुछ कमी है. दुकानें कुछ समय के लिए खोली जा रही है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का निर्देश हैं. अगर कोई पालन नहीं करता है तो, दुकानें बंद करा दी जाएंगी.

जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोगों के दैनिक उपयोग की चीजों की दुकानें खोलने का समय भी प्रशासन ने निर्धारित कर दिया है. इस व्यवस्था के तहत शहर में लोगों को सब्जी उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने तीन जगहों पर सब्जी मार्केट लगाने की अनुमति दी है. इस सब्जी मार्केट में शहरवासी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

इन सब्जी बाजारों में व्याप्त अव्यवस्था और जुट रही भारी भीड़ को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. शहर के दैनिक सब्जी बाजार में दुकान लगाने वाले विक्रेताओं के साथ आस-पास के ग्रामीण अंचल से भारी संख्या में सब्जी उत्पादक यहां रोजाना सब्जी बेचने आते हैं. शहर के एनईएस काॅलेज के इस खेल मैदान में शहरवासी सब्जी लेने के लिए उमड़ते हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तो तैनात थे ही, साथ ही कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी गश्त लगाती हुई नजर आई.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने पर दुकानों को किया जाएगा बंद

वहीं मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर का कहना है कि बाजार में दैनिक उपयोग की चीजों की कुछ कमी है. दुकानें कुछ समय के लिए खोली जा रही है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का निर्देश हैं. अगर कोई पालन नहीं करता है तो, दुकानें बंद करा दी जाएंगी.

Last Updated : Apr 14, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.