जशपुर: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शहर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हॉल में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना काल में शरीरिक दूरी सहित सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष हीरू राम निकुंज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार आदिवासियों के हित और विकास के लिए तेजी से कदम उठा रही है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर आदिवासियों और जरूरतमंदों को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी योजना पूरे देश में अपनी तरह की अनोखी योजना है. इस योजना से किसानों के साथ गरीबों को भी सीधा लाभ पहुंच रहा है.
किसान और पशुपालकों को मिल रहा लाभ
हीरू राम निकुंज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में वृद्वि कर गरीब आदिवासी किसानों को समाज की मुख्यधारा में लाने की ओर एक बड़ा कदम उठाया है. गोधन न्याय योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की गोबर खरीदी योजना से किसान और पशुपालकों को लाभ मिल रहा है. इससे तैयार होने वाले जैविक खाद से रासायनिक खाद की खपत में कमी आएगी. इससे आम लोगों के साथ मिट्टी की सेहत को नया जीवन मिलेगा.
जमीनी स्तर की योजनाओं का ही असर
आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष निकुंज ने कहा कि कांग्रेस सरकार नई सोच और नई उमंग के साथ छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाई की ओर लेकर जा रही है. जमीनी स्तर की योजनाओं का ही असर है कि कोरोना काल में जहां कई राज्य गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था अब भी पटरी पर है.
आदिवासी समाज के कई लोग हुए शामिल
इस संगोष्ठी में नगर पालिका जशपुर के पूर्व अध्यक्ष और आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, दीप सागर भगत, शिव प्रसाद, सीआर टेकाम, गणेश गुप्ता, श्याम कुमार शिंदें, बीपी जाटवर सहित अन्य लोग शामिल थे.