जशपुर : विश्व महिला दिवस के अवसर पर लोक शिक्षा समिति की ओर से जिला ग्रंथालय में 'आवव बगराबो आखर अंजोर' संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई.
महिला दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, नगरपालिका जशपुर की पूर्व अध्यक्ष रजनी प्रधान, अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष सगीरा बानो, प्रतिमा भगत, दीपा गुप्ता, आशा चैधरी, पुलिस विभाग से बैजंती किंडो सहित कई वक्ता मौजूद रहे.
'महिलाओं का सक्षम होना जरूरी'
संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित जिला पंचायत की अध्यक्ष रायमुनी भगत ने कहा कि 'देश की बेहतरी के लिए महिलाओं का सक्षम और सशक्त होना जरूरी है'.
महिलाओं को किया गया सम्मानित
इस मौके पर मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता के अंतर्गत कम्प्यूटर का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सम्मानित किया गया.