ETV Bharat / state

अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति के अध्यक्ष बने सरगुजा IG आरपी साय - सरगुजा रेंज के आई जी आर पी साय

जशपुर में अखिल भारतीय कंवर समाज (All India Kanwar Samaj Vikas Samiti) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय (ig Surguja RP Sai) को कंवर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

All India Kanwar Samaj Vikas Samiti
अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:11 PM IST

जशपुर: फरसाबहार ब्लॉक के पंपशाल में अखिल भारतीय कंवर समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सरगुजा संभाग के आईजी आरपी साय (ig Surguja RP Sai) को अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति (All India Kanwar Samaj Vikas Samiti) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

6 माह के लिए बनाए गए अध्यक्ष

अखिल भारतीय कंवर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कंवर समाज प्रमुखों ने सर्व सहमति से सरगुजा आईजी आरपी साय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. समाज के पूर्व अध्यक्ष दुर्जन साय के निधन के बाद साय को आगामी 6 महीने के लिए अध्यक्ष चुना गया है. वहीं भजन साय को उपाध्यक्ष चुना गया है.

सरगुजा में लखनपुर बाइपास के लिए मिली 38 करोड़ की स्वीकृति

श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

बैठक में सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष दुर्जन साय जिनका निधन कोरोना से 18 मई को हो गया था, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व विधायक भरत साय, रोहित साय भी शामिल हुए.

जशपुर: फरसाबहार ब्लॉक के पंपशाल में अखिल भारतीय कंवर समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सरगुजा संभाग के आईजी आरपी साय (ig Surguja RP Sai) को अखिल भारतीय कंवर समाज विकास समिति (All India Kanwar Samaj Vikas Samiti) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

6 माह के लिए बनाए गए अध्यक्ष

अखिल भारतीय कंवर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कंवर समाज प्रमुखों ने सर्व सहमति से सरगुजा आईजी आरपी साय को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. समाज के पूर्व अध्यक्ष दुर्जन साय के निधन के बाद साय को आगामी 6 महीने के लिए अध्यक्ष चुना गया है. वहीं भजन साय को उपाध्यक्ष चुना गया है.

सरगुजा में लखनपुर बाइपास के लिए मिली 38 करोड़ की स्वीकृति

श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

बैठक में सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष दुर्जन साय जिनका निधन कोरोना से 18 मई को हो गया था, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व विधायक भरत साय, रोहित साय भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.