जशपुर: जशपुर में उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. ये महिलाएं क्षेत्र में त्यौहार के दौरान चेन स्नैचिंग, पर्स, रकम चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देती थी. ये महिलाएं जशपुर में उठाईगिरी करने वाली राजगढ़ गिरोह की महिलाएं हैं. जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने तीनों ही महिलाओं पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने लोगों से आस-पास मौजूद संदेहियों की सूचना देने की अपील की है.
ऐसे देती हैं वारदात को अंजाम: दरअसल, जशपुर सिटी कोतवाली में उठाईगिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अनुराधा सिसोदिया, जोशनी सिसोदिया, रूबी सिसोदिया शामिल हैं. ये तीनों एमपी की रहने वाली हैं.ये महिलाएं राजगढ़ गिरोह की सदस्य हैं. इनका प्रमुख काम त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं का चैन स्नैचिंग करना, पर्स से पैसे चोरी करना और बैंक के आस-पास भीड़-भाड़ वाले जगह पर थैले को ब्लेड मारकर पैसे चुराना है.
उठाईगिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. सभी राजगढ़ गिरोह की महिलाएं हैं. सभी त्यौहारी सीजन में उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देती हैं.-रविशंकर तिवारी, प्रभारी, सिटी कोतवाली
तीन महिलाएं गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में एक शख्स के थैले को काटकर पांच हजार रुपए निकालने की शिकायत थाना जशपुर में की गई थी. इसके बाद से ही बैंक एवं सर्राफा दुकानों के आसपास लगातार सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी और पुरुष कर्मचारी तैनात कर दिया गया. गुरुवार को संदेह होने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ये तीन महिलाएं पुलिस को मिली. जिन्हें महिला कर्मचारियों ने पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने लाया. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल किया है. इन महिलाओं को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.