जशपुर: शहर में निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी से परेशान लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे से शहर में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. हंगामा बढ़ते देख इसकी सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर कई अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों के काफी देर तक समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
8 महीनों से अधूरा पड़ा है काम
शहर के बिरसामुंडा चौक से करबला की ओर जाने वाली 7 सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर पालिका द्वारा 31 लाख रुपये की लागत से कराया जाना है. मोहल्लेवासियों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क बनाने का काम बीते साल अक्टूबर से शुरू किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी के कारण बीते 8 महीनों से काम अधूरा पड़ा है.
धूल से हो रही परेशानी
लोगों का कहना है कि बीते दो महीने से सड़क खोदने का काम जारी है जिसके कारण आसपास के इलाकों में काफी धूल उड़ती है. इससे आसपास के रहवासियों का रहना मुश्किल हो गया है. धूल से घरेलू सामान तो खराब हो ही रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के ढीले रवैये के कारण उन्हें लंबे समय से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदार को चेतावनी
हंगामे की सूचना मिलते ही नगर पालिका के अध्यक्ष हिरू राम निकुंज, एसडीएम विजेंद्र सिंह पाटले, नगर पालिका के सीएमओ बसंत बुनकर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने डामरीकरण का कार्य जल्द पूरा कराने का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया. वहीं नगर पालिका ने सड़क निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य पूरा करने की चेतावनी दी है.