जांजगीर-चांपा: जिले में बुनकरों ने धागा नहीं मिलने की समस्या को लेकर जांजगीर के जयस्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बुनकरों के आंदोलन को समर्थन देने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल मौजूद रहे.
प्रदर्शन के दौरान बुनकरों ने आरोप लगाया कि प्रदेश के 50 हजार बुनकरों को बुनाई कार्य के लिए सरकार की ओर से धागा नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है.
6 महीने से नहीं मिला धागा
बुनकरों ने बताया कि 'साल 2003 से लगातार छत्तीसगढ़ शासन बुनकरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए धागा दे रही थी, जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार की ओर से बंद कर दिया गया. यही वजह है कि पिछले छह महीने से राज्य के बुनकरों को धागा नहीं मिल रहा है.
बुनकरों ने लगाया ये आरोप
बुनकरों का कहना है कि धागा नहीं मिलने की वजह से वो बेरोजगार हो गए हैं. वहीं प्रदेश के बुनकरों की मजदूरी राशि 7 करोड़ रुपये भी अब तक प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि साल 2018-19 की प्रोत्साहन राशि भी बुनकर परिवारों को नहीं मिली है. इसके साथ ही उन्हें मिलने वाली सम्मान राशि भी नहीं मिली है.
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद बुनकरों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रशासन ने इसे शासन स्तर का मामला बताते हुए उच्चाधिकारियों को आदेशित करने की बात कही.