ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने 220 वेपोराइजर मशीन की भेंट - कोरोना मरीजों की मदद

जशपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए 220 वेपोराइजर मशीन जशपुर कलेक्टर को भेंट की है.

Priyavanda Singh Judeo jashpur
कोरोना मरीजों के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने 220 नग वेपोराइजर मशीन की भेंट
author img

By

Published : May 12, 2021, 11:07 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जशपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव ने जिला प्रशासन को 220 वेपोराइजर मशीन भेंट की है.

Priyavanda Singh Judeo jashpur
कोरोना मरीजों के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने 220 नग वेपोराइजर मशीन की भेंट

प्रियंवदा सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में वेपोराइजर मशीन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए पीड़ित मरीज के पास इसकी उपलब्धता आवश्यक होती है, लेकिन जशपुर जैसे जनजातिय बाहुल्य इलाके की गरीब जनता के पास इसका खर्च वहन करने की आर्थिक क्षमता नहीं है. इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने वेपोराइजर मशीन दान करने का निर्णय लिया है. कलेक्टर कार्यालय में प्रियंवदा सिंह जूदेव की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के आकाश गुप्ता ने कलेक्टर महादेव कावरे को वेपोराइजर मशीन सौंपी. कलेक्टर ने कोरोना काल में सहयोग देने के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव का आभार जताया है.

International Nurse Day: मिलिए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी कराने वाली नर्स अनीता लकड़ा से

मरीजों को मिलेगा लाभ

कलेक्टर महादेव कावरे ने प्रियवंदा जूदेव को वेपोराइजर मशीन जिला प्रशासन को भेंट करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विपदा की ऐसी परिस्थिति में लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि वेपोराइजर मशीन के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज नियमित भांप ले सकेंगे. जिससे उनके फेफड़े में संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा और मरीज जल्दी स्वस्थ होंगे.

जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जशपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव ने जिला प्रशासन को 220 वेपोराइजर मशीन भेंट की है.

Priyavanda Singh Judeo jashpur
कोरोना मरीजों के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव ने 220 नग वेपोराइजर मशीन की भेंट

प्रियंवदा सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में वेपोराइजर मशीन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए पीड़ित मरीज के पास इसकी उपलब्धता आवश्यक होती है, लेकिन जशपुर जैसे जनजातिय बाहुल्य इलाके की गरीब जनता के पास इसका खर्च वहन करने की आर्थिक क्षमता नहीं है. इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने वेपोराइजर मशीन दान करने का निर्णय लिया है. कलेक्टर कार्यालय में प्रियंवदा सिंह जूदेव की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के आकाश गुप्ता ने कलेक्टर महादेव कावरे को वेपोराइजर मशीन सौंपी. कलेक्टर ने कोरोना काल में सहयोग देने के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव का आभार जताया है.

International Nurse Day: मिलिए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी कराने वाली नर्स अनीता लकड़ा से

मरीजों को मिलेगा लाभ

कलेक्टर महादेव कावरे ने प्रियवंदा जूदेव को वेपोराइजर मशीन जिला प्रशासन को भेंट करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विपदा की ऐसी परिस्थिति में लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि वेपोराइजर मशीन के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज नियमित भांप ले सकेंगे. जिससे उनके फेफड़े में संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा और मरीज जल्दी स्वस्थ होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.