जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जशपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव ने जिला प्रशासन को 220 वेपोराइजर मशीन भेंट की है.
प्रियंवदा सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में वेपोराइजर मशीन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए पीड़ित मरीज के पास इसकी उपलब्धता आवश्यक होती है, लेकिन जशपुर जैसे जनजातिय बाहुल्य इलाके की गरीब जनता के पास इसका खर्च वहन करने की आर्थिक क्षमता नहीं है. इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने वेपोराइजर मशीन दान करने का निर्णय लिया है. कलेक्टर कार्यालय में प्रियंवदा सिंह जूदेव की ओर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के आकाश गुप्ता ने कलेक्टर महादेव कावरे को वेपोराइजर मशीन सौंपी. कलेक्टर ने कोरोना काल में सहयोग देने के लिए प्रियवंदा सिंह जूदेव का आभार जताया है.
International Nurse Day: मिलिए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी कराने वाली नर्स अनीता लकड़ा से
मरीजों को मिलेगा लाभ
कलेक्टर महादेव कावरे ने प्रियवंदा जूदेव को वेपोराइजर मशीन जिला प्रशासन को भेंट करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विपदा की ऐसी परिस्थिति में लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि वेपोराइजर मशीन के माध्यम से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज नियमित भांप ले सकेंगे. जिससे उनके फेफड़े में संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा और मरीज जल्दी स्वस्थ होंगे.