ETV Bharat / state

जशपुर में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सियासत, भाजपा कांग्रेस आमने-सामने - जशपुर में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को लेकर सियासत

जशपुर के डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाया गया है. जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं.

politics over Oxygen generator plant
जशपुर में ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 9, 2021, 9:42 PM IST

Updated : May 9, 2021, 10:30 PM IST

जशपुर: जिला कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. भाजपा ने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के उद्घाटन के लिए आयोजित वर्चुअल समारोह में रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय को आमंत्रित नहीं किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर कोरोना संक्रमण की इस विपदा में राजनीति नहीं करने और सहयोग करने की बात कही.

जशपुर में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सियासत

कोविड अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया गया है. जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने 5 मई को वर्चुअली किया था. सांसद रायगढ़ गोमती साय को इस कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया. जिससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

सांसद प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नितिन राय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा सांसद की पहल पर पीएम केयर्स फंड से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया गया, लेकिन कांग्रेस की घटिया राजनीति की वजह से वर्चुअल उद्घाटन समारोह में सांसद को आमंत्रित तक नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत भी सभी शासकीय कार्य में सांसद को आमंत्रित करना आवश्यक होता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन सरकारी प्रोटोकॉल को भी नहीं मान रहा है.

जशपुर के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

युवा मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय जनता की हिफाजत करने का है. ऑक्सीजन जनरेटर को स्थापना के बाद तत्काल लोकार्पित करना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित कर इसका लोकार्पण किया है. यदि सांसद गोमती साय उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहती थी तो वर्चुअल कार्यक्रम में स्वयं पहल कर शामिल हो सकती थी. उन्होंने भाजपा पर कोरोना संक्रमण के इस भीषण काल में बेवजह की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

जशपुर: जिला कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगाए गए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. भाजपा ने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट के उद्घाटन के लिए आयोजित वर्चुअल समारोह में रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय को आमंत्रित नहीं किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर कोरोना संक्रमण की इस विपदा में राजनीति नहीं करने और सहयोग करने की बात कही.

जशपुर में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सियासत

कोविड अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया गया है. जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने 5 मई को वर्चुअली किया था. सांसद रायगढ़ गोमती साय को इस कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया. जिससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.

प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप

सांसद प्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नितिन राय ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा सांसद की पहल पर पीएम केयर्स फंड से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित किया गया, लेकिन कांग्रेस की घटिया राजनीति की वजह से वर्चुअल उद्घाटन समारोह में सांसद को आमंत्रित तक नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत भी सभी शासकीय कार्य में सांसद को आमंत्रित करना आवश्यक होता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन सरकारी प्रोटोकॉल को भी नहीं मान रहा है.

जशपुर के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ

कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार

युवा मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय जनता की हिफाजत करने का है. ऑक्सीजन जनरेटर को स्थापना के बाद तत्काल लोकार्पित करना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट स्थापित कर इसका लोकार्पण किया है. यदि सांसद गोमती साय उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहती थी तो वर्चुअल कार्यक्रम में स्वयं पहल कर शामिल हो सकती थी. उन्होंने भाजपा पर कोरोना संक्रमण के इस भीषण काल में बेवजह की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : May 9, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.