ETV Bharat / state

बिना मास्क के घूमने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

यातायात विभाग और पुलिस ने मिलकर शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले और बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की है. इस दौरान करीब 50 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई.

fine on bikers
पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 7:05 AM IST

जशपुर: कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और यातयात पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर बिना मास्क और क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शहर में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अभियान चला कर बिना मास्क और ट्रिपल सवारी मोटरसाइकल चालको के खिलाफ कार्रवाई की. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने और बाजार में आवश्यक समान की खरीददारी करने के दौरान, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देने के लिए, प्रशासन शहर और इसके आसपास के इलाकों में मुनादी के जरिए लोगों को जगरूक कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी इन दिनों नियमों के पालन में घोर लापरवाही देखने को मिल रही थी. इससे कोरोना संकट के गहराने का खतरा मंडराने लगा था. बसंत ने बताया कि अब तक 37 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

जशपुर: मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर

37 लोगों पर की गई कार्रवाई

यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि आटो में तीन सवारी से ज्यादा को बैठाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी आटो में ज्यादा सवारियों को बैठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में तीन सवारी लेकर सड़कों में दौड़ रहे बाइकर्स पर भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें 13 बाइकर्स पर 39 सौ रूपए का चालान किया गया है.

जशपुर: कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और यातयात पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर बिना मास्क और क्षमता से ज्यादा सवारी लेकर दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद शहर में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अभियान चला कर बिना मास्क और ट्रिपल सवारी मोटरसाइकल चालको के खिलाफ कार्रवाई की. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने और बाजार में आवश्यक समान की खरीददारी करने के दौरान, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देने के लिए, प्रशासन शहर और इसके आसपास के इलाकों में मुनादी के जरिए लोगों को जगरूक कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी इन दिनों नियमों के पालन में घोर लापरवाही देखने को मिल रही थी. इससे कोरोना संकट के गहराने का खतरा मंडराने लगा था. बसंत ने बताया कि अब तक 37 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

जशपुर: मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई: कलेक्टर

37 लोगों पर की गई कार्रवाई

यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि आटो में तीन सवारी से ज्यादा को बैठाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी आटो में ज्यादा सवारियों को बैठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में तीन सवारी लेकर सड़कों में दौड़ रहे बाइकर्स पर भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें 13 बाइकर्स पर 39 सौ रूपए का चालान किया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.