ETV Bharat / state

जशपुर: लॉकडाउन की आड़ में किया रोड ब्लॉक, पुलिस ने की कार्रवाई

जशपुर में लॉकडाउन की आड़ में कुछ लोगों ने सड़क ब्लॉक कर दिया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 11:29 PM IST

lockdown violation inn jashpur
लॉकडाउन की आड़ में किया रोड ब्लॉक

जशपुर: जिले में लॉकडाउन की आड़ में शहर और इसके आसपास के गली-मोहल्लों में सड़कों को बंद किए जाने के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने बंद सड़कों को खोल दिया और स्थानीय रहवासियों को दोबारा अवरोध खड़ा नहीं करने की सख्त हिदायत दी है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन किए जाने के बाद जशपुर के तेली टोली, डिपा टोली, गढ़ा टोली, भागलपुर, बरटोली, सरना टोली और मुख्य शहर के बीचोंबीच बनिया टोली में लोगों ने बांस, बल्ली और पेड़ की शाखाओं को डालकर सड़क बंद कर रखा था.

lockdown violation inn jashpur
पुलिस ने की कार्रवाई
lockdown violation inn jashpur
पुलिस ने हटाए रोड अवरोधक

इसके साथ ही पुलिस लाइन से डोड़का चैरा जाने वाली सड़क और बांकी टोली से एनएच को जोड़ने वाली गर्ग हाउस सड़क को भी लोगों ने बंद कर रखा था. इसके चलते जरूरतमंद लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. सड़क पर इन बाधाओं के चलते एम्बुलेंस जैसी सेवाओं को भी पहुंचने में परेशानी हो रही थी, साथ ही पुलिस की गश्त भी इन इलाकों में नहीं हो पा रही थी. दूसरी तरफ बंद गलियों में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते भीड़ जमाए बैठे रहते थे. सड़क बंद करने के पीछे अजनबियों को अपने क्षेत्र में प्रवेश ना देने का तर्क दिया जा रहा था, लेकिन इन सारे इलाके में लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं.

lockdown violation inn jashpur
लॉकडाउन की आड़ में किया रोड ब्लॉक
lockdown violation inn jashpur
लॉकडाउन की आड़ में किया रोड ब्लॉक

इन जगहों पर पुलिस जवानों को किया गया तैनात

बताया जा रहा है कि मोहल्लेवासी सुबह से लेकर शाम तक घर से बाहर निकलकर आपस में बातचीत करते रहते थे. वहीं कुछ इलाके में अवैध कारोबार भी किया जाने लगा था. जिसे देखते हुए कोतवाली प्रभारी ने एसपी एसएल बघेल के निर्देश और एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की. कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शहर और इसके आसपास के समूचे क्षेत्र में पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

जशपुर: जिले में लॉकडाउन की आड़ में शहर और इसके आसपास के गली-मोहल्लों में सड़कों को बंद किए जाने के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने बंद सड़कों को खोल दिया और स्थानीय रहवासियों को दोबारा अवरोध खड़ा नहीं करने की सख्त हिदायत दी है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में लॉकडाउन किए जाने के बाद जशपुर के तेली टोली, डिपा टोली, गढ़ा टोली, भागलपुर, बरटोली, सरना टोली और मुख्य शहर के बीचोंबीच बनिया टोली में लोगों ने बांस, बल्ली और पेड़ की शाखाओं को डालकर सड़क बंद कर रखा था.

lockdown violation inn jashpur
पुलिस ने की कार्रवाई
lockdown violation inn jashpur
पुलिस ने हटाए रोड अवरोधक

इसके साथ ही पुलिस लाइन से डोड़का चैरा जाने वाली सड़क और बांकी टोली से एनएच को जोड़ने वाली गर्ग हाउस सड़क को भी लोगों ने बंद कर रखा था. इसके चलते जरूरतमंद लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. सड़क पर इन बाधाओं के चलते एम्बुलेंस जैसी सेवाओं को भी पहुंचने में परेशानी हो रही थी, साथ ही पुलिस की गश्त भी इन इलाकों में नहीं हो पा रही थी. दूसरी तरफ बंद गलियों में लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते भीड़ जमाए बैठे रहते थे. सड़क बंद करने के पीछे अजनबियों को अपने क्षेत्र में प्रवेश ना देने का तर्क दिया जा रहा था, लेकिन इन सारे इलाके में लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं.

lockdown violation inn jashpur
लॉकडाउन की आड़ में किया रोड ब्लॉक
lockdown violation inn jashpur
लॉकडाउन की आड़ में किया रोड ब्लॉक

इन जगहों पर पुलिस जवानों को किया गया तैनात

बताया जा रहा है कि मोहल्लेवासी सुबह से लेकर शाम तक घर से बाहर निकलकर आपस में बातचीत करते रहते थे. वहीं कुछ इलाके में अवैध कारोबार भी किया जाने लगा था. जिसे देखते हुए कोतवाली प्रभारी ने एसपी एसएल बघेल के निर्देश और एसडीओपी आरएस परिहार के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की. कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शहर और इसके आसपास के समूचे क्षेत्र में पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है. जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.