जशपुर: शहर की सड़कों में आवारागर्दी करते तीन अपचारी बालकों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है. इन अपचारी बालकों के कब्जे से पुलिस ने शहर से चोरी हुई तीन मोटरसाइकिलों को बरामद (Police caught delinquent boys roaming streets) किया है. अपचारी बालकों को पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है. Jashpur crime news
क्या है पूरा मामला: जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सभी बीट प्रभारियों द्वारा सघन चेकिंग और गश्त-पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी दौरान 25 नवम्बर को मोटर सायकल में एक नाबालिग आवारागर्दी करते हुए बाईक लहराते मिला. जिसे रोककर दस्तावेज मांगने और पूछताछ करने पर चोरी का वाहन का खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें: सगे बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार
बालकों को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा: पूछताछ में अपचारी बालक ने अन्य दो मोटर सायकल एवं दो अपचारी बालकों के संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा अन्य दो बालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है.