जशुपर : जिले में कीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. वनविभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इमारती लकड़ी सहित चार वन तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के पास से साल के 50 अवैध चिरान मिले है. पुलिस ने लकड़ी सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है.
जशपुर वन मंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग के पिकअप में अवैध चिरान की तस्करी की जा रही है. सूचना पर डीएफओ जाधव ने अधिकारियों के साथ मिलकर पिकअप की घेराबंदी की. तलाशी लिए जाने पर पिकअप में साल का चिरान पाया गया. पुलिस ने पिकअप में सवार चालक सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में वनविभाग ने वन अधिनियम 1923 की धारा 9,26,52 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
पूछताछ जारी