जशपुर : जेल में बंद एक विचाराधीन बंदी कोर्ट में पेशी से पहले कटोरी और टमाटर के साथ पकड़ा गया. दरअसल, ये कैदी जज पर हमला करने की फिराक में था. वहीं विचाराधीन बंदी को कार्ट में पेश करने से पहले उसकी तलाशी ली गई, जिसमें सुरक्षाकर्मी को बंदी के पास से स्टील की कटोरी और टमाटर मिला. इन दोनों ही चीजो से बंदी मजिस्ट्रेट पर हमले करने की मंशा से जा रहा था.
दअरसल, मामला जिला जेल जशपुर का है. मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि जशपुर जिला जेल में विचाराधीन बंदी अजय ढोला बंद है, जो की ग्राम तपकरा में घटित किसी मामले में जेल में डाला गया था. रविवार को सुनवाई के लिए उसे कुनकुरी न्यायालय ले जाया जा रहा था, उसी दौरान दौरान जेल के मेनगेट पर जेल प्रहरी सैनात एक्का द्वारा बंदी की तलाशी ली गई.
पढ़ें : नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखा था आखिरी पोस्ट
जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान बंदी गुस्से में आकर सुरक्षाकर्मी से बहस करने लगा. प्रहरी द्वारा सख्ती से बंदी की तलाशी लेने पर उसके पास से जेल का ही सामान बरामद किया गया. इसमें एक स्टील की कटोरी और टमाटर बरामद किया गया, जिसको प्रहरी द्वारा जब्त किया गया. तलाशी के दौरान बंदी ने धमकी देते हुए कहा 'कुनकुरी के मजिस्ट्रेट की जान बच गई. कई लोगों का जान से मारा हूं, तेरे को भी मार डालूंगा'. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद बंदी अजय ढोला के खिलाफ धारा 353-IPC, 506-IPC, 186-IPC, 294-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते होते टल गई. फिलहाल बंदी पर पुलिस ने नजर बनाई हुई है, ताकि दोबारा वो ऐसी कोई हरकत न कर सके.