जशपुर: कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार (hemp smuggling in jashpur) किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी लक्ष्मीकांत यादव क्षेत्र में गांजा तस्करी का काम करता था, जो बीते 27 मई से फरार था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगडुगिया का है. मुखबिर से 27 मई को सूचना मिली थी कि ग्राम हेट घिचा का रहने वाला लक्ष्मीकांत यादव क्षेत्र में गांजा की तस्करी कर रहा है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ग्राम डुगडुगीया में चेकप्वाइंट लगाकर जांच कर रही थी.
पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपी लक्ष्मीकांत यादव और उसका एक साथी भुनेश्वर डुगडुगीया में पुलिस की टीम को जांच करता हुआ देखकर अपनी मोटरसाइकिल और बैग को छोड़कर फरार हो गए थे. बाइक और बैग की जांच की गई. जांच में बिना नंबर की मोटरसाइकिल मिली. बैग में 1 किलो गांजा भरा हुआ था.
Lockdown in Jashpur: जशपुर में 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
घर में दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
लक्ष्मीकांत यादव और भुवनेश्वर 27 मई से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने ग्राम हेट घिचा में कभी-कभी आता है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी लक्ष्मीकांत यादव को उसके घर पर दबिश देकर पकड़ लिया. एक अन्य आरोपी भुनेश्वर अभी भी फरार है. जिसे पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.