जशपुर : सिटी कोतवाली पुलिस ने मामा के घर में घुसकर लाखों की चोरी करने वाले भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भांजे ने एक लाख से अधिक रुपए की चोरी कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के करबला रोड की है. सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि प्रार्थी आफताब खान ने 20 फरवरी को घर में हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने अपने भांजे पर चोरी का आरोप लगाया था. प्रार्थी के मुताबिक उसका भांजा माशूक अंसारी झारखंड के सिसई से आकर उसके घर पर रुका था. रात के वक्त अलमारी में रखे लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था.
खुशियों की उड़ान: बिलासपुर से शुरू होने वाले पहले फ्लाइट में यात्रा करेगा दुबे परिवार
बस स्टैंड से गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. आरोपी की आखिरी लोकेशन जशपुर बस स्टैंड के पास की बताई गई. टीम ने रेन बसेरा के आसपास दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी की रकम उसने खाने-पीने में खर्च कर दिए. कुछ पैसे जुए में भी हार गया. पुलिस ने बची हुई कुछ रकम को बरामद कर लिया है.