ETV Bharat / state

जशपुर: पुलिस ने 10 मिनट में सुलझाई हत्या की गुत्थी

गांव में सामाजिक पंच की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात में सोते वक्त पंच की किसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त वो अपने घर में अकेला सो रहा था.

सामाजिक पंच की हत्या
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 4:56 PM IST

जशपुर: लोखंडी गांव में सामाजिक पंच की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात में सोते वक्त पंच की किसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त पंच अपने घर में अकेला सो रहा था.

पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई

सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो पंच की लाश उसके घर में पड़ी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गर्दन, चेहरा और कंधे पर धारदार हथियार से वार
मामला जशपुर थाना के लोखंडी गांव के चिरोटोली बस्ती का है. जहां एक पंच की सोते वक्त हत्या कर दी गई है. मामले में एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि लोखंडी के चिरोटोली के रहने वाले अल्बर्ट तिर्की की लाश उसके घर में होने की उन्हें खबर मिली. जिसके बाद वे पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां अल्बर्ट तिर्की की उन्हें लाश मिली. मृतक के गर्दन, चेहरा और कंधे पर धारदार हथियार से कई जख्म के निशान भी मिले हैं. आसपास के पड़ोसियों ने बताया कि अल्बर्ट तिर्की गांव में एक सम्मानित व्यक्ति थे और सभी लोग उन्हें समाज का प्रमुख मानकर उनकी बातें मानते थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.

मीतानिन के घर पहुंचा था आरोपी
इसी बीच गांव की मीतानिन ने जांच अधिकारियों को बताया कि तकरीबन रात के 11 बजे प्रदीप नाम का एक शख्स उसके घर अपने पैर में लगे चोट की दवा लेने पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर प्रदीप के खिलाफ जांच शुरू कर दी. इससे पहले बस्ती में रहने वाले प्रदीप खलखो को लेकर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदीप को अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया था.

स्नीफर डॉग की मदद से सुलझी हत्या की गुत्थी
इसी बीच जांच के लिए पुलिस ने स्नीफर डॉग को भी बुलवा लिया. जिससे बाद स्नीफर डॉग की मदद से घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर एक खेत के पास से कुल्हाड़ी बरामद हुई. स्नीफर डॉग वहां से सीधे प्रदीप के घर पहुंच गया, जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह
प्रदीप खलखो को पहले पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी प्रदीप ने पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

जशपुर: लोखंडी गांव में सामाजिक पंच की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रात में सोते वक्त पंच की किसी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. घटना के वक्त पंच अपने घर में अकेला सो रहा था.

पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई

सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो पंच की लाश उसके घर में पड़ी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गर्दन, चेहरा और कंधे पर धारदार हथियार से वार
मामला जशपुर थाना के लोखंडी गांव के चिरोटोली बस्ती का है. जहां एक पंच की सोते वक्त हत्या कर दी गई है. मामले में एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि लोखंडी के चिरोटोली के रहने वाले अल्बर्ट तिर्की की लाश उसके घर में होने की उन्हें खबर मिली. जिसके बाद वे पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां अल्बर्ट तिर्की की उन्हें लाश मिली. मृतक के गर्दन, चेहरा और कंधे पर धारदार हथियार से कई जख्म के निशान भी मिले हैं. आसपास के पड़ोसियों ने बताया कि अल्बर्ट तिर्की गांव में एक सम्मानित व्यक्ति थे और सभी लोग उन्हें समाज का प्रमुख मानकर उनकी बातें मानते थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.

मीतानिन के घर पहुंचा था आरोपी
इसी बीच गांव की मीतानिन ने जांच अधिकारियों को बताया कि तकरीबन रात के 11 बजे प्रदीप नाम का एक शख्स उसके घर अपने पैर में लगे चोट की दवा लेने पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर प्रदीप के खिलाफ जांच शुरू कर दी. इससे पहले बस्ती में रहने वाले प्रदीप खलखो को लेकर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदीप को अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया था.

स्नीफर डॉग की मदद से सुलझी हत्या की गुत्थी
इसी बीच जांच के लिए पुलिस ने स्नीफर डॉग को भी बुलवा लिया. जिससे बाद स्नीफर डॉग की मदद से घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर एक खेत के पास से कुल्हाड़ी बरामद हुई. स्नीफर डॉग वहां से सीधे प्रदीप के घर पहुंच गया, जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह
प्रदीप खलखो को पहले पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी प्रदीप ने पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Intro:जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोखंडी ग्राम में सामाजिक पंच की सोते वक्त कुल्हाड़ी से मार कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई थी घटना के वक्त पंच अपने घर मे अकेला सो रहा था, घटना के बाद सुबह पड़ोसियों ने देखा तो सामाजिक पंच की लाश उसके घर मे पड़ी थी, पुलिस को सूचना दी गई मोके पर पहुँची पुलिस की टीम ने महज कुछ मिनटों में इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, इस लोमहर्षक हत्या कांड से स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

दरअसल पूरा मामला जशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोखंडी के चिरोटोली बस्ती का है मामले की जानकारी देते हुवे एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि लोखंडी के चिरोटोली के रहने वाले 65 वर्षीय अल्बर्ट तिर्की की लाश खून से लथपथ उसके घर में पड़ी है सूचना पर पुलिस की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव के परीक्षण के दौरान पुलिस को मृतक के गर्दन मुंह और कंधे और धारदार हथियार के जख्म के निशान दिखाई दिए शव के आसपास चारों तरफ खून फैला हुआ था आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग अल्बर्ट तिर्की के सम्मानित व्यक्ति है थे और सभी लोग उन्हें समाज का प्रमुख मानकर उनकी बातों को माना करते थे उनका कभी किसी से कोई विवाद और ना ही झगड़ा था,
पुलिस की टीम की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त बुजुर्ग घर में अकेले ही सो रहे थे मामला अंधे कत्ल का लग रहा था,
शव का पंचनामा करने के बाद एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार ने जब इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि बस्ती में रहने वाले आरोपी प्रदीप खलखो को लेकर बीते रविवार को गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था प्रदीप अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और आए दिन गांव में उत्पात व आतंक मचाते रहता है ओर पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है,

इस गांव की मितानिन शीला मिंज से जांच अधिकारियों को जानकारी मिली कि तकरीबन रात के 11:00 बजे प्रदीप उसके घर अपने पैर में लगे चोट की ददवा लेने,
इस बीच जांच के लिए पुलिस की स्लीफर डॉग की टीम भी मौके पर पहुंच गई सिलिफ़र डॉग ने शव का गंध लेकर घटनास्थल से तकरीबन 300 मीटर दूर खेत के पास जा पहुंचा जहां पुलिस की टीम ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कि ओर उसके बाद सीधा आरोपी के घर मे जा घुसा, इस मानले में प्रदीप खलखो को पुलिस ने पकड़ लिया और संदिग्ध भूमिका को देखते हुए एसपी सिंह बघेल के नेतृत्व में कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया शुरुआत में पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास करता रहा लेकिन जब अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की ने अपना जुर्म कबूल कर अल्बर्ट की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया,

बाइट शीला मिंज (मितातनी )
बाइट सहिना किंडो ग्रामीण महिला बुजुर्ग महिला
बाइट एसडीओपी राजेन्द सिंह परिहार

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर



Body:हत्या


Conclusion:
Last Updated : Jun 4, 2019, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.