जशपुर: पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमे दो आरोपी चोरी की मोबाइल को खरीद कर बेचने का काम किया करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों के घरों में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है, वहीं नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
पढ़ें- कवर्धा: गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, 23 किलो गांजा जब्त
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर शक्ति रजक से पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी शक्ति रजक ने बताया कि उसने चोरी के मोबाइल को सूरज रजक से खरीदा था. आरोपी सूरज ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया है कि उसने मोबाइल को दो नाबालिगों से खरीदा था. इस तरह मोबाइल चोर गैंग के कई सदस्य पुलिस के शिकंजे में आ गए.