जशपुर: जिले में लागातर मवेशियों की तस्करी की वारदात सामने आ रही है. कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम फरसाटोली में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब 9 मवेशी बरामद किए हैं. साथ ही मवेशियों के तस्करी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कृषि पशु परीक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मुख्य और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
ग्रामीणों की मदद से तस्कर हुए गिरफ्तार
कोतबा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप में मवेशियों की तस्करी की जा रही है. एक पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर जंगल के समीप खड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस गश्त करते हुए फरसटोली गांव पहुंची. वाहन की तलाशी में करीब 9 मवेशी मिले. जिन्हें वाहन में भरा गया था. पुलिस ने मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से ही मवेशी तस्करों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाए जा रहे थे मवेशी
पुलिस ने वाहन चालक महफ़ूज आलम और जामिर खान को गिरफ्तार किया है.पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने बताया कि वे रायगढ़ जिले के फरसापानी से मवेशियों को लोड कर झारखंड ले जा रहे थे. चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है.