ETV Bharat / state

Wild Mushroom In Jashpur: जशपुर में जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी 15 लोगों की तबीयत, दो की हालत नाजुक - सन्ना थाना क्षेत्र

Wild Mushroom In Jashpur जशपुर के ग्राम चलनी में दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोग जंगली मशरूम खाकर बीमार पड़ गए. चक्कर आने और उल्टी की शिकायत पर 15 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में भर्ती कराया गया है, जहां लक्षणों के आधार पर सभी का इलाज किया जा रहा है. Jashpur News

Wild Mushroom In Jashpur
जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी 15 लोगों की तबीयत
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:14 PM IST

जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी 15 लोगों की तबीयत

जशपुर: सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चलनी में जंगली मशरूम खाने से रविवार को दर्जन भर से अधिक लोग बीमार पड़ गए. एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने सुबह नाश्ते में जंगली मशरूम की सब्जी खाई, जिसके बाद चक्कर आने लगे और आंखों के आगे अंदेरा छाने लगा. कुछ लोगों को उल्टी होने लगी. एक साथ इतने सारे लोगों की हालत बिगड़ती देख गांववालों के हाथ पांव फूलने लगे. आनन फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना लाया गया. यहां डाॅक्टर ने लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू किया.

भोजन बनने में देरी होने पर नाश्ते के लिए बनी थी सब्जी: सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चलनी में ग्रामीण शोभनाथ के घर दशकर्म कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने लोग पहुंचे थे. भोजन तैयार होने में देर होता देख एक घर में नाश्ते का प्रबंध किया गया. बच्चे जंगल से मशरूम लेकर आए, जिसकी सब्जी बनाई गई. इसे खाने के बाद लोगों को चक्कर और उल्टी होने लगी. करीब 15 लोगों की हालत बिगड़ती देख उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया. हाॅस्पिटल में 2 महिलाओं की हालात गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

जंगलों में उगने वाला मशरूम जहरीला होता है. सभी मशरूम इंसानों के खाने लायक नहीं होते. मरीजों के बताए अनुसार उन्होंने मशरूम खाया है. शायद इसी मशरूम को खाने से बीमार हुए हैं. अब तक 15 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किए गए हैं, सभी का इलाज चल रहा है. -डॉक्टर अर्जुन ध्रुव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सन्ना

जंगली मशरूम को खाने से पहले करें उसकी पहचान, नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार
कवर्धा: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, 3 की हालत नाजुक
जंगली मशरूम खाने से 9 लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की हालत गंभीर

सीमित स्टाफ के बावजूद काबू में हालात: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में कर्मचारियों की कमी के कारण डॉक्टर अर्जुन ध्रुव के साथ महज दो स्टॉफ ही मौजूद हैं. इनमें रीना भगत आरएचओ और महेंद्र पलामी सफाई कर्मी हैं. इनकी मदद लेकर डॉक्टर अर्जुन ने सभी मरीजों का समय पर प्राथमिक इलाज किया. अब ज्यादातर लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी 15 लोगों की तबीयत

जशपुर: सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चलनी में जंगली मशरूम खाने से रविवार को दर्जन भर से अधिक लोग बीमार पड़ गए. एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने सुबह नाश्ते में जंगली मशरूम की सब्जी खाई, जिसके बाद चक्कर आने लगे और आंखों के आगे अंदेरा छाने लगा. कुछ लोगों को उल्टी होने लगी. एक साथ इतने सारे लोगों की हालत बिगड़ती देख गांववालों के हाथ पांव फूलने लगे. आनन फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना लाया गया. यहां डाॅक्टर ने लक्षणों के आधार पर इलाज शुरू किया.

भोजन बनने में देरी होने पर नाश्ते के लिए बनी थी सब्जी: सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चलनी में ग्रामीण शोभनाथ के घर दशकर्म कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने लोग पहुंचे थे. भोजन तैयार होने में देर होता देख एक घर में नाश्ते का प्रबंध किया गया. बच्चे जंगल से मशरूम लेकर आए, जिसकी सब्जी बनाई गई. इसे खाने के बाद लोगों को चक्कर और उल्टी होने लगी. करीब 15 लोगों की हालत बिगड़ती देख उन्हें हाॅस्पिटल ले जाया गया. हाॅस्पिटल में 2 महिलाओं की हालात गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

जंगलों में उगने वाला मशरूम जहरीला होता है. सभी मशरूम इंसानों के खाने लायक नहीं होते. मरीजों के बताए अनुसार उन्होंने मशरूम खाया है. शायद इसी मशरूम को खाने से बीमार हुए हैं. अब तक 15 लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किए गए हैं, सभी का इलाज चल रहा है. -डॉक्टर अर्जुन ध्रुव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सन्ना

जंगली मशरूम को खाने से पहले करें उसकी पहचान, नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार
कवर्धा: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, 3 की हालत नाजुक
जंगली मशरूम खाने से 9 लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की हालत गंभीर

सीमित स्टाफ के बावजूद काबू में हालात: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में कर्मचारियों की कमी के कारण डॉक्टर अर्जुन ध्रुव के साथ महज दो स्टॉफ ही मौजूद हैं. इनमें रीना भगत आरएचओ और महेंद्र पलामी सफाई कर्मी हैं. इनकी मदद लेकर डॉक्टर अर्जुन ने सभी मरीजों का समय पर प्राथमिक इलाज किया. अब ज्यादातर लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.