जशपुर: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर आर्थिक सहयोग करने के लिए शहरवासियों ने अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जुड़े हैं. इस अभियान के जरिए जमा हुई राशि अयोध्या में मंदिर के सहयोग के रूप में दी जाएगी.
नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अभियान
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर दशकों के संघर्ष के बाद बनने जा रहा है. इस भव्य मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने के लिए नगरपालिका की पूर्व उपाध्यक्ष व राजपरिवार की बड़ी बहू प्रियम्वदा सिंह जूदेव के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया है. कार्यालय में समाज के विभिन्न वर्गों के जुटे प्रतिनिधियों ने सहयोग राशि दान कर इस अभियान का आगाज किया है.
सूरजपुर: राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने निकाली कलश शोभा यात्रा
देशवासियों के लिए गौरव का क्षण
इस दौरान प्रियम्वदा सिंह ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया है. ढांचा गिराए जाने की घटना के दौरान कार सेवकों ने बलिदान दिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की आधारशीला रखी जा रही है. यह पूरे देशवासियों के लिए एक गौरव का क्षण है. पुरखों के इस सपने को पूरा करने के लिए शहर के लोग भी योगदान देने के लिए उत्साहित हैं.