जशपुर: कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में जरूरतमंदों की सरकार हरसंभव मदद कर रही है. इसमें सरकार के साथ-साथ आम लोगों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. कोविड 19 रिलीफ फंड में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं और विभिन्न वर्ग के लोगों ने आर्थिक मदद दी है.
अभी तक सामाजिक संगठनों ने 10 लाख रुपए से अधिक की राशि रिलीफ फंड में जमा की है. लॉकडाउन के दौरान जशपुर में बाहरी जिलों और राज्यों के कई मजदूर फंस गए हैं, ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने का काम हालांकि राज्य सरकार कर रही है, इसके बावजूद कई स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन को 10 लाख से ज्यादा की राशि दी है. जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 300 श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हैं, हालाकि उनकी सहायता राज्य सरकारें कर रही हैं, लेकिन जिले के होने के नाते हम भी यहां से उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं. 50 हजार की राशि भेजी जा चुकी है, वहीं यहां से 4 से 5 लाख रुपए और भेजे जाएंगे.