जशपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जशपुर दौरे पर पहुंचे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. मरकाम ने गम्हरिया गौठन में जाकर श्रमदान किया. पीसीसी चीफ ने गौठान में साफ-सफाई के साथ मिट्टी ढोकर गड्ढों को भरा.
कृषि कानून: SC समिति बनाने के फैसले पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान !
पीसीसी चीफ ने किया श्रमदान
जशपुर विकासखंड के गम्हरिया गांव में बनाए गए आदर्श गौठान में मोहन मरकाम ने श्रमदान किया. मोहन मरकाम सुबह मजदूर की मुद्रा में दिखे. बाकायदा फावड़ा चलाया और जमीन की मिट्टी को तसला में उठाकर मिट्टी ढोते हुए नजर आए. उन्होंने गौठान में काम कर रहे महिलाओं और ग्रामीणों से चर्चा की. गौठान के कार्यों के संबंध में जानकारी ली.
पुरंदेश्वरी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, 'केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया'
वर्मिक कंपोस्ट की ली जानकारी
मोहन मरकाम ने गौठन में बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट खाद के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने खाद बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली चीजें भी वर्मी कंपोस्ट गड्ढे में डाली. पीसीसी चीफ ने गोधन न्याय योजना की के संबंध में विस्तार से गौठान में जानकारी ली.
बलरामपुर हुए रवाना
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दो दिवस के जसपुर दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे बलरामपुर के लिए रवाना हो गए.