ETV Bharat / state

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गौठान में फावड़ा चलाकर किया श्रमदान - जशपुर में मोहन मरकाम

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गम्हरिया गौठन में जाकर श्रमदान किया है. मरकाम ने गौठान में काम कर रहे महिलाओं और ग्रामीणों से चर्चा की. गौठान के कार्यों के संबंध में जानकारी ली.

pcc-chief-mohan-markam-performed-shramdaan-in-gothan-of-jashpur
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गौठान में फावड़ा चलाकर किया श्रमदान
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 10:39 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जशपुर दौरे पर पहुंचे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. मरकाम ने गम्हरिया गौठन में जाकर श्रमदान किया. पीसीसी चीफ ने गौठान में साफ-सफाई के साथ मिट्टी ढोकर गड्ढों को भरा.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गौठान में फावड़ा चलाकर किया श्रमदान

कृषि कानून: SC समिति बनाने के फैसले पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान !

पीसीसी चीफ ने किया श्रमदान
जशपुर विकासखंड के गम्हरिया गांव में बनाए गए आदर्श गौठान में मोहन मरकाम ने श्रमदान किया. मोहन मरकाम सुबह मजदूर की मुद्रा में दिखे. बाकायदा फावड़ा चलाया और जमीन की मिट्टी को तसला में उठाकर मिट्टी ढोते हुए नजर आए. उन्होंने गौठान में काम कर रहे महिलाओं और ग्रामीणों से चर्चा की. गौठान के कार्यों के संबंध में जानकारी ली.

PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया श्रमदान

पुरंदेश्वरी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, 'केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया'

वर्मिक कंपोस्ट की ली जानकारी
मोहन मरकाम ने गौठन में बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट खाद के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने खाद बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली चीजें भी वर्मी कंपोस्ट गड्ढे में डाली. पीसीसी चीफ ने गोधन न्याय योजना की के संबंध में विस्तार से गौठान में जानकारी ली.

PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
गम्हरिया गौठन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

बलरामपुर हुए रवाना
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दो दिवस के जसपुर दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे बलरामपुर के लिए रवाना हो गए.

PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए जमा की गई मिट्टी
PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
मोहन मरकाम ने उठाया तसला
PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
मरकाम ने साफ-सफाई के साथ मिट्टी ढोकर गड्ढों को भरा

जशपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जशपुर दौरे पर पहुंचे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. मरकाम ने गम्हरिया गौठन में जाकर श्रमदान किया. पीसीसी चीफ ने गौठान में साफ-सफाई के साथ मिट्टी ढोकर गड्ढों को भरा.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गौठान में फावड़ा चलाकर किया श्रमदान

कृषि कानून: SC समिति बनाने के फैसले पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान !

पीसीसी चीफ ने किया श्रमदान
जशपुर विकासखंड के गम्हरिया गांव में बनाए गए आदर्श गौठान में मोहन मरकाम ने श्रमदान किया. मोहन मरकाम सुबह मजदूर की मुद्रा में दिखे. बाकायदा फावड़ा चलाया और जमीन की मिट्टी को तसला में उठाकर मिट्टी ढोते हुए नजर आए. उन्होंने गौठान में काम कर रहे महिलाओं और ग्रामीणों से चर्चा की. गौठान के कार्यों के संबंध में जानकारी ली.

PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया श्रमदान

पुरंदेश्वरी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, 'केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया'

वर्मिक कंपोस्ट की ली जानकारी
मोहन मरकाम ने गौठन में बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट खाद के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने खाद बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली चीजें भी वर्मी कंपोस्ट गड्ढे में डाली. पीसीसी चीफ ने गोधन न्याय योजना की के संबंध में विस्तार से गौठान में जानकारी ली.

PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
गम्हरिया गौठन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

बलरामपुर हुए रवाना
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दो दिवस के जसपुर दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे बलरामपुर के लिए रवाना हो गए.

PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए जमा की गई मिट्टी
PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
मोहन मरकाम ने उठाया तसला
PCC Chief Mohan Markam performed Shramdaan in Gothan of jashpur
मरकाम ने साफ-सफाई के साथ मिट्टी ढोकर गड्ढों को भरा
Last Updated : Feb 12, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.