जशपुरः शहर के एक निजी स्कूल में एक छात्र की मर्जी के बिना बाल काटने का मामला सामने आया है. बच्चें के अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बिना अनुमति बच्चे के बाल काटने का आरोप लगाया है. और इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी और बीईओ से की है.शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन आरोप को बे-बुनियाद बताया है.
'जबरदस्ती काटा गया बाल'
बच्चे के पिता ने बताया है कि गुरुवार की सुबह बच्चा रोज की तरह स्कूल गया था. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि बच्चे का बाल कटा हुआ है.इस संबंध में बच्चे ने बताया कि स्कूल में प्रेयर के बाद शिक्षकों ने शारीरिक निरीक्षण कर उसके बाल को लंबा बताया और मौके पर ही उसके बाल को काटने का निर्देश दिया. बच्चे के पालक के मुताबिक स्कूल के चार अन्य बच्चों के बाल को काटा गया है.
प्रिंसिपल ने आरोपों को नकारा
स्कूल के प्राचार्य कुलदीप तिग्गा ने बताया कि आरोप को बेबुनियाद है. संबंधित छात्र को बाल कटाने के लिए हिदायत दी गई थी. साथ ही किस तरह से बाल कटवाना है यह बताया गया था.
मामले की जांच जारी
वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.जाँच अधिकारी बीईओ एमजेडयू सिद्दीकी ने बताया कि पालक ने जबरन बच्चे के बाल काटने की शिकायत की है, जिस पर जांच जारी है. दोनों पक्षों का बयान लिया जा रहा है. और जांच के बाद कार्रवाई होगी.