ETV Bharat / state

70 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा हुआ धान का उठाव - Jashpur news

जशपुर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी धान खरीदी केंद्रों में रखे धान को सुरक्षित कर लिया गया है. खरीदी केंद्रों में पहले से ही धान को बचाने की समुचित व्यवस्था थी. जिसके कारण बारिश से धान का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

Paddy uplift of more than 70 thousand metric tons in jashpur
70 हजार मीट्रिक टन से अधिक का हुआ धान का उठाव
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:50 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 3:02 PM IST

जशपुर : जिले में बीते 3 से 4 दिनों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से धान खरीदी केंद्रों में रखे धान के खराब होने की आशंका जताई जा रही थी. बारिश से ज्यादा धान का नुकसान नहीं हुआ है.विपणन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त त्रिपाल और गोडाउन में धान को सुरक्षित रखा गया है.

बारिश से धान का ज्यादा नुकसान नहीं

बारिश से बचाव के थे इंतजाम

ओलावृष्टि और तेज बारिश से बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से केंद्रों में पर्याप्त त्रिपाल की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई थी. इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बारिश होने से पहले ही शासन जिला प्रशासन की तरफ से धान खरीदी केंद्र की समितियों को निर्देश दे दिए गए थे कि धान का सुरक्षित रखरखाव किया जाए. उन्होंने बताया कि धान को सुरक्षित रखने के लिए समितियों को शासन की तरफ से राशि जारी की जाती है.

Paddy uplift of more than 70 thousand metric tons in jashpur
बारिश से नहीं हुआ ज्यादा नुकसान

बेमेतरा: कई क्विंटल धान चढ़ा बारिश के भेंट, कलेक्टर ने जारी की नोटिस

बारिश से नहीं हुआ नुकसान

उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीदी केंद्र की समितियों से मिली रिपोर्ट में बारिश और ओलावृष्टि से किसी भी तरह के धान के क्षति की रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि जिले में समितियों ने पूर्ण रूप से धन को सुरक्षित रखा है.

64 प्रतिशत धान उठाव का डीईओ जारी

उन्होंने बताया कि जिले में खरीदे गए धान के उठाव के लिए 64% का डीईओ जारी कर दिया गया है. जिसमें मिलरों की तरफ से 64% धान का उठाव भी हो चुका है. 15 मार्च तक पूरा धान उठाव हो जाएगा.

70 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव

उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक 74 हजार 466 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीईओ मिलर्स को जारी किया जा चुका है.70 हजार 302 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है.

जशपुर : जिले में बीते 3 से 4 दिनों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से धान खरीदी केंद्रों में रखे धान के खराब होने की आशंका जताई जा रही थी. बारिश से ज्यादा धान का नुकसान नहीं हुआ है.विपणन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला प्रशासन की तरफ से धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त त्रिपाल और गोडाउन में धान को सुरक्षित रखा गया है.

बारिश से धान का ज्यादा नुकसान नहीं

बारिश से बचाव के थे इंतजाम

ओलावृष्टि और तेज बारिश से बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से केंद्रों में पर्याप्त त्रिपाल की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई थी. इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि बारिश होने से पहले ही शासन जिला प्रशासन की तरफ से धान खरीदी केंद्र की समितियों को निर्देश दे दिए गए थे कि धान का सुरक्षित रखरखाव किया जाए. उन्होंने बताया कि धान को सुरक्षित रखने के लिए समितियों को शासन की तरफ से राशि जारी की जाती है.

Paddy uplift of more than 70 thousand metric tons in jashpur
बारिश से नहीं हुआ ज्यादा नुकसान

बेमेतरा: कई क्विंटल धान चढ़ा बारिश के भेंट, कलेक्टर ने जारी की नोटिस

बारिश से नहीं हुआ नुकसान

उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीदी केंद्र की समितियों से मिली रिपोर्ट में बारिश और ओलावृष्टि से किसी भी तरह के धान के क्षति की रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने बताया कि जिले में समितियों ने पूर्ण रूप से धन को सुरक्षित रखा है.

64 प्रतिशत धान उठाव का डीईओ जारी

उन्होंने बताया कि जिले में खरीदे गए धान के उठाव के लिए 64% का डीईओ जारी कर दिया गया है. जिसमें मिलरों की तरफ से 64% धान का उठाव भी हो चुका है. 15 मार्च तक पूरा धान उठाव हो जाएगा.

70 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव

उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक 74 हजार 466 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीईओ मिलर्स को जारी किया जा चुका है.70 हजार 302 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.