जशपुर: जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल 1166 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. जिसमें कुल 205 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से बुधवार को एक पहाड़ी कोरवा युवक की मौत हो गई. इस मौत के साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 6 तक पहुंच गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि युवक जिले के दुलदुला जनपद क्षेत्र का रहने वाला था. उसकी उम्र 22 साल थी. वह लंबे समय से किडनी और शुगर की बीमारी से जूझ रहा था. 5 अक्टूबर को उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के आईसीसीयू वार्ड में शिफ्ट किया. जिसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिर उसके बाद उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- जशपुर : कोरोना के संदेह में भर्ती करने से किया इंकार, बुजुर्ग की थम गई सांस
955 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज
जशपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 205 हो गई है. कुल मरीजों की बात करें तो अब तक यहां कोरोना के कुल 1166 मरीज मिले हैं. इनमें से 955 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना से जिले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.