जशपुर : जिले में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है, लेकिन इस बार इस बदहाल स्वास्थ्य सेवा ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. पूरा मामला जिले के बगीचा विकासखंड का है. कोरोना संक्रमित होने की आशंका में बुजुर्ग को अस्पताल में दाखिल नहीं किया गया और घण्टों इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत हो गई. इस घटना में CMHO ने इलाज में लापरवाही की बात को नकारा है.
वहीं घटना के संबंध में CMHO डॉ पुरुषोत्तम सुथार ने कहा कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है. उन्होंने बताया कि मरीज पहले से काफी बीमार था, उसे मलेरिया टाइफाइड सहित अन्य बीमारियां थी और जब उसे अस्पताल लाया गया तो वह काफी नाजुक कंडीशन में था. इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई है.