ETV Bharat / state

जशपुर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता - जशपुर न्यूज

जशपुर में एक और कोविड टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई. कलेक्टर महादेव कावरे ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कहा कि जशपुर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोग जागरूक नजर आ रहे हैं.

covid19 vaccination center in Jashpur
जशपुर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:57 PM IST

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जशपुर के रणजीता स्टेडियम के सामने नए टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई. कलेक्टर महादेव कावरे ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद उपस्थित होकर केंद्र में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई.

जशपुर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता

वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र में एक और टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है. इस केंद्र में भी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा. इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है. अब शासन के लक्ष्य के अनुसार लोग टीका लगवाने केंद्रों में पहुंच रहे हैं.

CBSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

जिले के सभी विकासखंड के आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन उपलब्ध

कलेक्टर ने कहा कि जिले में लॉकडाउन 11 अप्रैल से लगाया गया है. यदि लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन सख्ती से इसका पालन कराएगा. बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में कोविड-19 सेंटर संचालित किए गए हैं. इन सभी सेंटरों में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भी 50 फीसदी बेड आरक्षित किए गए हैं. ताकि कोरोना मरीजों को वहां रखा जा सके.

जिले में 1 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 305 टीकाकरण केंद्र के माध्यम से 1 लाख 33 हजार 557 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 99,699 लोगों को पहला डोज वहीं 3659 लोगों को दूसरा डोज लगा दिया गया है.

जशपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जशपुर के रणजीता स्टेडियम के सामने नए टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई. कलेक्टर महादेव कावरे ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद उपस्थित होकर केंद्र में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई.

जशपुर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ी जागरूकता

वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र में एक और टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है. इस केंद्र में भी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा. इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है. अब शासन के लक्ष्य के अनुसार लोग टीका लगवाने केंद्रों में पहुंच रहे हैं.

CBSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

जिले के सभी विकासखंड के आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन उपलब्ध

कलेक्टर ने कहा कि जिले में लॉकडाउन 11 अप्रैल से लगाया गया है. यदि लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन सख्ती से इसका पालन कराएगा. बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए जिले के सभी विकासखंडों में कोविड-19 सेंटर संचालित किए गए हैं. इन सभी सेंटरों में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भी 50 फीसदी बेड आरक्षित किए गए हैं. ताकि कोरोना मरीजों को वहां रखा जा सके.

जिले में 1 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 305 टीकाकरण केंद्र के माध्यम से 1 लाख 33 हजार 557 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 99,699 लोगों को पहला डोज वहीं 3659 लोगों को दूसरा डोज लगा दिया गया है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.