जशपुरः कुनकुरी पुलिस ने मोबाइल लूट (mobile robbery) कांड में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों ने चलती बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मामला जिले के कुनकुरी का है. कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि घटना 25 दिसंबर 2020 की है. कुनकुरी के रहने वाले विशाल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया कि तकरीबन रात के 9 बजे के आसपास वे अपना मोबाइल फोन लेकर कुनकुरी शहर के कुंती लॉज के पास टहल रहे थे. उसी समय सामने से आते मोटरसाइकिल सवार मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे.
साइबर टीम की मदद से पकड़ाया आरोपी
पीड़ित विशाल अग्रवाल की रिपोर्ट के आधार पर कुनकुरी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई. साइबर सेल की ओर से जांच करने पर पता चला कि मैनपाट का रहने वाला राहुल कुमार उर्फ विक्की मोबाइल का उपयोग कर रहा है.
धमतरी में दुकान का शटर तोड़कर चोरी, 3 लाख से ज्यादा का सामान गायब
लूट का मोबाइल जब्त
जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने घोराबंदी करते हुए आरोपी राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. साथ ही लूट का मोबाइल भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है. आरोपी पूर्व में भी चोरी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है और जेल भी जा चुका है. मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है.