जशपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 26 कोरोना मरीज मिलने के बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं अब जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के कर्मचारी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है. जिसके बाद से जिला चिकित्सालय और सीएमएचओ कार्यालय को बंद किया जा सकता है. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 39 हो गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैंकरा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ने जो जांच रिपोर्ट जारी की है, उनमें सबसे ज्यादा 10 कोरोना पॉजिटिव पत्थलगांव से है, वहीं 7 जशपुर, 7 फरसाबहार और 2 दुलदुला के हैं. डॉ. आरएस पैंकरा ने बताया कि रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार कर संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटीन किए जाने के साथ उनकी जांच भी की जाएगी.
पढ़ें-बेहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, एंबुलेंस नहीं मिली तो कांवड़ में बिठाकर घर ले गए परिजन
उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में जिला अस्पताल की एक नर्स शामिल है. संक्रमण का शिकार हुई नर्स की ड्यूटी आपातकाल वार्ड में लगाई गई थी. डॉ. पैंकरा ने बताया कि लक्षण के आधार पर नर्स का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं दूसरी मरीज सीएमएचओ कार्यालय के एक कर्मचारी की पत्नी है. हालांकि इस महिला की जांच अभी एंटीजन रैपिड टेस्ट कीट से की गई है.
कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया की तैयारी
फिलहाल, ट्रेसिंग टीम नर्स के संपर्क में आने वाले चिकित्सक, नर्स, कंपाउडर और मरीजों की लिस्ट तैयार कर रही है. अधिकारियों ने जिला अस्पताल को बंद करने की संभावना से इंकार किया है, लेकिन कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया के दौरान मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिला अस्पताल में तालाबंदी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.