जशपुर: जिले में खनिज न्यास निधि से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे प्रतिभागियों ने लगातार अपनी सफलता का परचम लहराया है. इसी क्रम में पिछले दिनों राज्य सेवा आयोग के 9 प्रतिभागी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे. वहीं छतीसगढ़ शासन के राज्य सहायक प्राध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है.
इस परीक्षा में एक बार फिर नव-संकल्प और जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर के संयुक्त छात्रों ने छत्तीसगढ़ राज्य सहायक प्राध्यापक पात्रता परीक्षा में परचम लहराया है.
इस सफलता पर कलेक्टर महादेव कांवरे ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. साथ ही सहायक आयुक्त अदिवासी विकास विभाग के एस के वाहने , संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता,मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एस मंडावी, ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है. नव संकल्प के प्राचार्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित ने सभी सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए बधाई दी . साथ ही कहा कि भविष्य में हमारे प्रतिभागी उच्च शिक्षा में भी अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाह करेंगे.
सफल हुए प्रतिभागियों की देखें लिस्ट
- जयब्रत सिंह पैंकरा,-रोलनंबर-110251125- विषय -हिंदी
- रीना कुजूर -रोल नंबर-111461178-विषय -लाइफ साइंस
- जितेन्द्र चन्द्रन -रोल नंबर-110160007-विषय -रसायन
- आशीष किंडो -रोल नंबर-111361124-विषय -लाइफ साइंस (शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार )
- रजनी लकड़ा -रोल नंबर -134763010-विषय -कॉमर्स (शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार )
- दुर्गावती पैंकरा -रोल नंबर -110451016-विषय -हिंदी (शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार )
- धर्म देव बिशाल -रोल नंबर -110352044-विषय -अंग्रेजी (शासकीय नवीन महाविद्यालय कांसाबेल )
- आदेश गुप्ता-विषय -वनस्पति विज्ञान (शासकीय महाविद्यालय बगीचा )
- अंजलि तिर्की -विषय -कॉमर्स (शासकीय महाविद्यालय दुलदुला )