ETV Bharat / state

जशपुर में मुस्लिम जोड़े का मस्जिद में हुआ निकाह, जानिए क्या है वजह - भोजपुरी समाज

Jashpur latest news पत्थलगांव में एक बार फिर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. यहां के अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के साथ मिलकर भोजपुरी समाज के लोगों ने एक मुस्लिम जोड़े की निकाह करने में मदद की है.

Muslim lover couple got married in mosque
मुस्लिम प्रेमी युगल का मस्जिद में हुआ निकाह
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 6:47 PM IST

जशपुर: जशपुर के पत्थलगांव में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. मंगलवार शाम को एक ही समुदाय के प्रेमी युगल पुरानी बस्ती में मिल रहे थे, तभी पत्थलगांव के समाज के लोगों ने प्रेमी जोड़े को संदिग्ध स्थिति में देख कर पकड़ (Muslim lover couple got married in mosque) लिया. मुस्लिम होने की वजह से इस प्रेमी जोड़े को मुस्लिम समाज के सुपुर्द किया था. यहां के अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के साथ मिलकर भोजपुरी समाज के लोगों ने एक मुस्लिम जोड़े को निकाह करने में मदद की है. Jashpur latest news

मुस्लिम समाज की पंचायत में निकाह का फैसला: इस मामले में को लेकर मुस्लिम समाज की पंचायत आयोजित की गई. दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया. जिसके बाद एक समुदाय के होने के कारण दोनों के परिजनों ने निकाह की रजामंदी (Example of unity and mutual harmony in Jashpu) दे दी.

यह भी पढ़ें: जशपुर में युवती के कथित धर्म परिवर्तन का मामला, थाने में परिजनों का हंगामा

निकाह में दिखा आपसी सौहार्द और भाईचारा: इस निकाह में आपसी सौहार्द और भाईचारा देखने को मिला. जिस समाज के लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ा था, उस समाज के लोग और मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े के निकाह की रस्म अदायगी पूरी हुई. मामला को लेकर क्षेत्र के सभी धर्म के लोगों ने इस पहल की सराहना व प्रशंसा की है.

दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई शादी: इस दौरान अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के सदर ने कहा कि "यह हमारे गंगा जमुनी तहजीब का हिस्सा है. यह हमारे शहर की सुंदरता है कि अलग अलग मजहब होते हुए भी लोग एकता और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे. एक दूसरे के हर सुखदुख के लिए तत्पर है." उन्होंने बताया कि "निकाह की रस्म अदायगी के दौरान दोनों पक्ष से परिजन मौजूद रहे. दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की गई. इसमें भोजपुरी समाज के लोगों ने अहम भूमिका निभाई."

जशपुर: जशपुर के पत्थलगांव में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. मंगलवार शाम को एक ही समुदाय के प्रेमी युगल पुरानी बस्ती में मिल रहे थे, तभी पत्थलगांव के समाज के लोगों ने प्रेमी जोड़े को संदिग्ध स्थिति में देख कर पकड़ (Muslim lover couple got married in mosque) लिया. मुस्लिम होने की वजह से इस प्रेमी जोड़े को मुस्लिम समाज के सुपुर्द किया था. यहां के अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के साथ मिलकर भोजपुरी समाज के लोगों ने एक मुस्लिम जोड़े को निकाह करने में मदद की है. Jashpur latest news

मुस्लिम समाज की पंचायत में निकाह का फैसला: इस मामले में को लेकर मुस्लिम समाज की पंचायत आयोजित की गई. दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया. जिसके बाद एक समुदाय के होने के कारण दोनों के परिजनों ने निकाह की रजामंदी (Example of unity and mutual harmony in Jashpu) दे दी.

यह भी पढ़ें: जशपुर में युवती के कथित धर्म परिवर्तन का मामला, थाने में परिजनों का हंगामा

निकाह में दिखा आपसी सौहार्द और भाईचारा: इस निकाह में आपसी सौहार्द और भाईचारा देखने को मिला. जिस समाज के लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ा था, उस समाज के लोग और मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े के निकाह की रस्म अदायगी पूरी हुई. मामला को लेकर क्षेत्र के सभी धर्म के लोगों ने इस पहल की सराहना व प्रशंसा की है.

दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई शादी: इस दौरान अंजुमन इसलामिया रजा कमेटी के सदर ने कहा कि "यह हमारे गंगा जमुनी तहजीब का हिस्सा है. यह हमारे शहर की सुंदरता है कि अलग अलग मजहब होते हुए भी लोग एकता और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे. एक दूसरे के हर सुखदुख के लिए तत्पर है." उन्होंने बताया कि "निकाह की रस्म अदायगी के दौरान दोनों पक्ष से परिजन मौजूद रहे. दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी की गई. इसमें भोजपुरी समाज के लोगों ने अहम भूमिका निभाई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.