जशपुर: महंगे मोटरसाइकिल का शौक पूरा करने के लिए 6 नाबालिग सहित 9 लोगों ने मिलकर अपने दोस्त की नृशंस हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया. 3 दिन बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाकर उसके ऊपर नमक छिड़क दिया. ये पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र का है. पुलिस ने इस मामले में 6 नाबालिग सहित सभी 9 आरोपियों को हिरासत में ले लिया (Man murdered due to expensive motorcycle in Jashpur) है.
ये है पूरा मामला: दरअसल यह पूरा मामला पत्थलगांव थानाक्षेत्र का है. पत्थलगांव के कोलढोढ़ी निवासी इकबाल यादव (मृतक) 9 जुलाई की शाम को अपने मोटरसाइकिल से रथमेला देखने के लिए घर से निकला. जहां अपने दोस्तों के साथ उसने रात में करमीटिकरा गांव स्थित निर्माणाधीन खाली मकान में शराब पार्टी की. इस दौरान अपने दोस्त की महंगी बाइक चोरी करने के उद्देश्य से आरोपी विनय भगत, नितिन बाखला और वीरेंद्र बाखला ने अपने 6 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर इकबाल यादव के हत्या की योजना बनाई. सबने शराब में नशे की गोली मिलाकर इकबाल को पिला दिया. अधिक नशे के कारण इकबाल यादव बेहोश हो गया. जिसके बाद उन सभी युवकों ने तकिए और डंडे से इकबाल यादव का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
शव के उपर छिड़का नमक: हत्या के बाद आरोपियों ने मिलकर मृतक इकबाल के शव को बाइक में बैठाकर रायगढ़ जिले के कापू थानांतर्गत ग्राम कुमरता के जंगल में ले जाकर फेंक दिया. अगले दिन मृतक का बाइक लेकर कांसाबेल पहुंचे, जहां आरोपियों ने बाइक का कलर चेंज करा दिया. उसके 2 दिन बाद आरोपी शव को छिपाने के उद्देश्य से कुमरता जंगल जाकर शव के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिये. साथ ही उसके ऊपर नमक भी डाल दिया.
मंहगे बाइक के लिए की हत्या: इधर मृतक इकबाल यादव के परिजन अपने सभी रिश्तेदारों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर उसकी तलाश कर थकहार कर पत्थलगांव थाने में 17 जुलाई को शिकायत करने पहुंचे. पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए युवक की खोजबीन शुरु की. मृतक के दोस्तों से पूछताछ की गई. जहां उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि 3 युवकों ने अपने 6 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर मृतक इकबाल यादव के महंगे बाइक को लूटने की योजना बनाई थी, इसी दौरान इकबाल यादव की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: चरित्र शंका पर पति ने की पत्नी की हत्या आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस ने शिनाख्ती के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में शामिल आरोपियों से बाइक सहित अन्य 2 मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त डंडे और तकिए की बरामदगी कर ली गई है. पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.