जशपुर: रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने कोरोना काल में 18 प्लस के लोगों के मुफ्त वैक्सीनेशन का स्वागत किया है . इसके साथ ही गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद बढ़ाने का भी स्वागत किया है. सांसद गोमती साय ने कहा कि केंद्र सरकार ने 18 प्लस के सभी नागरिकों के टीकाकरण की सम्पूर्ण जिम्मदरी ली है. कोरोना महामारी के प्रारंभ से लेकर आज तक केंद्र सरकार ने लगातार अपने बेहतर प्रबंधन और देश के नागरिकों के हित में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को मजबूती से लड़ा है. अपने आप में इस विपरीत परिस्तिथि में यह बेहद संवेदनशील और ऐतिहासिक निर्णय है.
सिलगेर विवाद: गांव के प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते हैं सीएम भूपेश बघेल
संकट काल मे मोदी सरकार कर रही बेहतर कार्य : गोमती साय
सांसद ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी तमाम परेशानियों, भ्रम की राजनीति के बीच मोदी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है. 21 जून से केंद्र द्वारा सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का निर्णय प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता को दर्शाता हैं. प्रधानमंत्री का निर्णय दर्शाता है कि संकट की घड़ी में कैसे सभी राजनीतिक दलों से सामंजस्य बनाए हुए हैं. साथ ही सभी राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिला कर विपरीत परिस्तिथि में भी देश के नागरिकों के हित के लिए कार्य किया जा सकता है.
कांकेर के भानुप्रतापुर में हाथियों का उत्पात, जान बचाने पानी की टंकी पर चढ़े लोग
80 करोड़ नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ: साय
उन्होने कहा कि मोदी सरकार के इस निर्णय से 80 करोड़ नागरिकों तक सीधे लाभ पहुंचेगा. देश के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. यह अपने आप में ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय है. रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्विटर के जरिए आभार व्यक्त किया है.