जशपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को बगीचा विकासखंड पहुंचे. जहां उन्होंने नगर पंचायत गम्हरिया के देव पब्लिक स्कूल में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मंत्री ने रखे गए 39 मजदूरों से मिलकर व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
![Minister Amarjeet Bhagat inspected quarantine center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-quarantine-centres-mantri-cg10014_25062020225058_2506f_1593105658_692.jpg)
जशपुर: देश सेवा के बदले मिली जिल्लत, 20 सालों से समाजिक बहिष्कार झेल रहा रिटायर्ड BSF मेजर का परिवार
मंत्री अमरजीत भगत बगीचा जनपद के ग्राम गम्हरिया में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरक्षण किया. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपस्थित मजदूर श्रमिकों से भोजन, पानी, आवास के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने महाराष्ट्र से जशपुर आए श्रमिक से जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो अवश्य बताएं.
बिना मास्क के घूमने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
महाराष्ट्र में ईंट भट्टे में काम करते थे मजदूर
मजदूरों ने बताया कि वह महाराष्ट्र में ईंट भट्टे में कार्य करते थे. जशपुर में आने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. मजदूर ने बताया कि ईंट भट्टे में काम करने से उसके कमर में दर्द हो गया है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल इलाज व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए हैं.
![Minister Amarjeet Bhagat met with laborers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-quarantine-centres-mantri-cg10014_25062020225058_2506f_1593105658_285.jpg)
जशपुर : कोरोना केयर सेंटर बन कर हुआ तैयार, जल्द किया जाएगा चालू
बुनयादी सुविधा की समुचित व्यवस्था के निर्देश
मंत्री अमरजीत भगत ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भोजन, बिजली, पानी सहित अन्य बुनयादी सुविधा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं ठीक करने को कहा है.
रायगढ़: बारिश की शुरुआत में सड़क हुई बदहाल, राहगीरों को हो रही है परेशानी
कलेक्टर महादेव कावरे समेत कई अधिकारी मौजूद रहे
बता दें कि इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा एवं सहायक कलेक्टर रोहित व्यास, वनमंडलाधिकारी कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत के एस मंडावी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.